जयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए जयपुर में धारा 144 लागू की गई है. ऐसे में इसकी पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से प्रत्येक थाना इलाके में बाजार को बंद करवाया जा रहा है. हालांकि मेडिकल और परचून की दुकान को इस बंद से दूर रखा गया है.
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जयपुर पुलिस ने बंद करवाए बाजार - Medical shops will be open in Jaipur
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए और धारा 144 की पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस प्रत्येक थाना क्षेत्रों में बाजार को बंद करवा रही है. लेकिन मेडिकल और परचून की दुकानें खुली हैं. इसके अलावा पुलिस लोगों से एक जगह पर एकत्रित नहीं होने की अपील भी कर रही है.
पढ़ें-झुंझुनू: कोरोना को लेकर फैल रही अफवाहों पर पुलिस ने कसी कमर, 2 गिरफ्तार, कई थानों में मामले दर्ज
वहीं अन्य तमाम प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट, ढाबा, थड़ी-ठेले सहित अन्य को पुलिस बंद करवा रही है. इसके साथ ही लोगों से एक स्थान पर इकट्ठा नहीं होने की अपील भी पुलिस कर रही है. साथ ही प्रत्येक थाना स्तर पर चेतक के माध्यम से भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा बस अड्डे पर भी अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को पुलिस जागरूक करती नजर आ रही है.