राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 दिन में 15 स्टैंडिंग वारंटी गिरफ्तार - जयपुर न्यूज

जयपुर में मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिनमे से दो स्टैंडिंग वारंटी को सोमवार को सुभाष नगर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस पिछले कुछ दिनों से स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार करने का अभियान चला रही है.

Jaipur Police news, Jaipur Police arrested 15 standing warranties, जयपुर में स्टैंडिंग वारंटी गिरफ्तार,

By

Published : Oct 22, 2019, 3:42 PM IST

जयपुर.राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिछले 5 दिनों में लंबे समय से फरार चल रहे 15 स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पिछले दिनों से ही स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार करने का एक अभियान शुरू किया. जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

जयपुर में स्टैंडिंग वारंटी गिरफ्तार

बता दें कि स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है. जो लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. मानसरोवर थाना पुलिस ने सोमवार को पिछले ढाई साल से फरार चल रहे दो स्टैंडिंग वारंटी सोनू मुल्तानी और ताराचंद को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाश रिश्ते में सगे भाई हैं. जो पिछले ढाई साल से सुभाष नगर में फरारी काट रहे थे.

ये पढ़ें: EWS आरक्षण में राहत के बाद सीएम का जताया आभार

पुलिस को मुखबिर ने आरोपियों के सुभाष नगर में छिपे होने की सूचना दी. मुखबीर की सूचना पर स्पेशल टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें अनेक वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details