जयपुर.राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिछले 5 दिनों में लंबे समय से फरार चल रहे 15 स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पिछले दिनों से ही स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार करने का एक अभियान शुरू किया. जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
बता दें कि स्टैंडिंग वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है. जो लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. मानसरोवर थाना पुलिस ने सोमवार को पिछले ढाई साल से फरार चल रहे दो स्टैंडिंग वारंटी सोनू मुल्तानी और ताराचंद को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाश रिश्ते में सगे भाई हैं. जो पिछले ढाई साल से सुभाष नगर में फरारी काट रहे थे.