राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश, हथियार जब्त - एयर गन जब्त

राजधानी जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में हथियार के साथ घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी के पास से एक एयर गन और एक कटार भी बरामद की गई है. आरोपी सवाई माधोपुर का रहने वाला है. फिलहाल जयपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

jaipur police, illegal weapons, arrested miscreant
पुलिस ने हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया

By

Published : Jun 17, 2020, 12:56 PM IST

जयपुर. राजधानी की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में हथियार के साथ घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी के पास से एक एयर गन और एक कटार बरामद की गई है. आरोपी एयर गन से किसी व्यक्ति को डरा कर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जिसे पुलिस ने वारदात से पहले ही दबोच लिया. आरोपी के पास से बरामद की गई एयरगन और कटार के बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं आरोपी द्वारा राजधानी जयपुर ने किन-किन वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस ने हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए शकील उर्फ चांद को एक एयर गन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से जब एयर गन के लाइसेंस के बारे में पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिस पर उसे गिरफ्तार कर एयर गन को जब्त किया गया है. वहीं आरोपी के मकान पर पुलिस ने दबिश दी, जहां से 1 कटार भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है.

आरोपी मूलता सवाई माधोपुर का रहने वाला है, जो वर्तमान में भट्टा बस्ती क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहता है. आरोपी भट्टा बस्ती क्षेत्र में लूट की एक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था, लेकिन वारदात को अंजाम देने पहले ही सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा.

यह भी पढ़ें-कोरोना से ग्रामीणों की जंग: स्पेशल टीम बनी ग्रामीणों के लिए 'कवच', मनरेगा से मिल रहा घर-घर रोजगार

फिलहाल जयपुर में अब तक आरोपी का कोई अपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, लेकिन सवाई माधोपुर जिला पुलिस से संपर्क कर जयपुर पुलिस आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है. आरोपी कटार और एयर गन कहां से लेकर आया है. इसके बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details