जयपुर. राजधानी की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में हथियार के साथ घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी के पास से एक एयर गन और एक कटार बरामद की गई है. आरोपी एयर गन से किसी व्यक्ति को डरा कर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जिसे पुलिस ने वारदात से पहले ही दबोच लिया. आरोपी के पास से बरामद की गई एयरगन और कटार के बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं आरोपी द्वारा राजधानी जयपुर ने किन-किन वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए शकील उर्फ चांद को एक एयर गन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से जब एयर गन के लाइसेंस के बारे में पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिस पर उसे गिरफ्तार कर एयर गन को जब्त किया गया है. वहीं आरोपी के मकान पर पुलिस ने दबिश दी, जहां से 1 कटार भी पुलिस द्वारा बरामद की गई है.