जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में राजधानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से निकलकर शहर के दूसरे क्षेत्रों में जाने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. लापरवाही बरतने वाली लोगों के खिलाफ नेशनल डिजास्टर एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं.
राजधानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से निकलकर दूसरे क्षेत्रों में लोग दुकान खोलने तो कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंच रहे हैं. इस कदर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त एक्शन ले रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है. हाल ही में कुछ प्रकरण सामने आए हैं, जिसमें भट्टा बस्ती के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से कुछ लोग झोटवाड़ा में अपनी दुकान खोलने पहुंच गए तो वहीं रामगंज के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से दो महिलाएं मुरलीपुरा इलाके में पहुंच गई.