राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन की पालना ना करने वालों पर पुलिस बरत रही सख्ती - jaipur news

जयपुर पुलिस लॉकडाउन की पालना सुनिश्चत कराने के लिए सख्ती बरत रही है. लॉकडाउन की अवहेलना करने पर पुलिस लोगों पर नेशनल डिजास्टर एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस हुई सख्त

By

Published : Apr 22, 2020, 8:06 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में राजधानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से निकलकर शहर के दूसरे क्षेत्रों में जाने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. लापरवाही बरतने वाली लोगों के खिलाफ नेशनल डिजास्टर एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं.

लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस हुई सख्त

राजधानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से निकलकर दूसरे क्षेत्रों में लोग दुकान खोलने तो कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंच रहे हैं. इस कदर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त एक्शन ले रही है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है. हाल ही में कुछ प्रकरण सामने आए हैं, जिसमें भट्टा बस्ती के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से कुछ लोग झोटवाड़ा में अपनी दुकान खोलने पहुंच गए तो वहीं रामगंज के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से दो महिलाएं मुरलीपुरा इलाके में पहुंच गई.

लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस हुई सख्त

पढ़ेंःअलवरः सरकार के दावों की खुली पोल, लोगों को नहीं मिल रहा राशन

जिस की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और हॉटस्पॉट जोन से दूसरे इलाकों में पहुंचे लोगों को पकड़ कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाया गया है. कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ मुरलीपुरा और झोटवाड़ा थाने में राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और नेशनल डिजास्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.

फिलहाल जिन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं वह अभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में है और क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद उन लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details