राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बढ़ती जा रही सख्ती - जयपुर में कोरोना

प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. राजधानी जयपुर में परकोटा क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बना था. एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए परकोटे में पुलिस एक्टिव हो गई है. रामगंज और परकोटा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

Jaipur Corona News, Corona in Jaipur
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट

By

Published : Mar 26, 2021, 10:09 AM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. राजधानी जयपुर में परकोटा क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बना था. एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए परकोटे में पुलिस एक्टिव हो गई है. रामगंज और परकोटा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

पुलिस प्रशासन शांति समितियों, सीएलजी सदस्यों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस ने बैठक में सभी लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक रूप से कोई भी त्यौहार या कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें. आने वाले त्योहारों को अपने घरों में ही मनाएं. इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने की भी अपील की जा रही है.

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. पुलिस लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील कर रही है. बिना मास्क लगाकर बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में नाकेबंदी करके पुलिस कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बाॅर्डर के नजदीक के गांवों में ग्राम रक्षा समिति का होगा गठन

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए मीटिंग भी ली जा रही. जयपुर के माणक चौक थाने में व्यापारियों और अन्य मौजूदा लोगों की बैठक रखी गई. सभी को कोरोना गाइडलाइन के बारे में बताया गया. आने वाले त्यौहार को लेकर सरकार के निर्देशों के बारे में भी बताया गया है.

मास्क लगाने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जा रहा है. नो मास्क नो एंट्री के लिए भी समझाया जा रहा है. रामगंज में पिछले साल कोरोना के काफी केस आए हैं. प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती गई, जिसके बाद कोरोना के केस कम हो गए. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को जानकारी दी जा रही है. मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. संपूर्ण गाइड लाइन की पालना करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details