जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. राजधानी जयपुर में परकोटा क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बना था. एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए परकोटे में पुलिस एक्टिव हो गई है. रामगंज और परकोटा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
पुलिस प्रशासन शांति समितियों, सीएलजी सदस्यों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस ने बैठक में सभी लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक रूप से कोई भी त्यौहार या कार्यक्रम का आयोजन नहीं करें. आने वाले त्योहारों को अपने घरों में ही मनाएं. इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने की भी अपील की जा रही है.
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. पुलिस लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील कर रही है. बिना मास्क लगाकर बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में नाकेबंदी करके पुलिस कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.