जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई नई मानक संचालन प्रक्रिया के मद्देनजर 20 जनवरी से जयपुर मेट्रो के संचालन समय को भी पहले की तरह बहाल किया जा रहा है. जिसके तहत बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के लिए आखिरी ट्रेन रात 9:21 से चलकर 9:48 पर पहुंचेगी. जबकि मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के लिए आखिरी ट्रेन रात 9:20 से चल कर रात 9:48 पर पहुंचेगी. इस आंशिक परिवर्तन के अलावा ट्रेनों का संचालन यथावत रहेगा.
मेट्रो ट्रेन 2 दिशाओं में पहले की तरह प्रत्येक 10 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी. मानसरोवर से आखिरी ट्रेन रात 9:20 पर जबकि बड़ी चौपड़ पर आखिरी ट्रेन रात 9:21 पर रवाना होगी. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो किया जाएगा. आपको बता दें कि अब जयपुर मेट्रो के दिन भर में कुल 178 फेरे होंगे. मानसरोवर और बड़ी चौपड़ से पहली ट्रेन सुबह 6:20 पर रवाना होगी.
पढ़ें- स्थानीय स्तर पर मजदूरी नाम की चीज नहीं है, जिसके चलते लोग गुजरात पलायन कर रहे हैं: भीमा भाई डामोर
मेट्रो भर्ती परीक्षा 25 फरवरी को
जयपुर मेट्रो की ओर से जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है. सीधी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. ये परीक्षा 25 फरवरी को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी. रिक्त पड़े 39 पदों के लिए ये परीक्षा आयोजित कराई जा रही है.
लो-फ्लोर बसें फिर सभी रूटों पर दौड़ेंगी देर रात तक लो-फ्लोर बसें भी पहले की तरह होंगी संचालित
नाइट कर्फ्यू हटने के बाद अब शहर की यातायात व्यवस्था पटरी पर लौट रही है. मेट्रो के अलावा अब लो-फ्लोर बसें भी रात में पहले की तरह देर तक अपने रूट पर दौड़ती नजर आएंगे. शहरवासियों को इससे काफी राहत मिलेगी. नाइट कर्फ्यू हटाने के सरकार के आदेश के बाद जेसीटीएसएल प्रबंधन लो-फ्लोर बसों को पहले की तरह संचालित करने का फैसला लिया है. ये बसें शहर में सभी रूटों पर पहले की तरह संचालित होंगी. हालांकि कोरोना गाइड लाइन का पालन जारी रहेगा.