राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : नाइट कर्फ्यू हटने के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बहाल... मेट्रो और लो-फ्लोर बसें पहले की तरह दौड़ेंगी रूट पर

जयपुर मेट्रो में अब देर रात तक आवागमन की सुविधा रहेगी. जयपुर मेट्रो प्रशासन ने कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के निर्देशों की सख्ती से पालना की. अब नाइट कर्फ्यू खत्म होने के साथ नई मानक संचालन प्रक्रिया के तहत जयपुर मेट्रो का संचालन पहले की तरह बहाल किया जा रहा है.

जयपुर मेट्रो यात्री सेवाएं,  जयपुर मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़,  जयपुर मेट्रो आवागमन सुविधा,  Jaipur Metro Traffic Facility,  Jaipur Metro Mansarovar to Badi Chaupar,  Jaipur Metro Passenger Services,  Jaipur Metro Operating Time Table
जयपुर मेट्रो संचालन सारणी

By

Published : Jan 19, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 9:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई नई मानक संचालन प्रक्रिया के मद्देनजर 20 जनवरी से जयपुर मेट्रो के संचालन समय को भी पहले की तरह बहाल किया जा रहा है. जिसके तहत बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के लिए आखिरी ट्रेन रात 9:21 से चलकर 9:48 पर पहुंचेगी. जबकि मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के लिए आखिरी ट्रेन रात 9:20 से चल कर रात 9:48 पर पहुंचेगी. इस आंशिक परिवर्तन के अलावा ट्रेनों का संचालन यथावत रहेगा.

मेट्रो ट्रेन 2 दिशाओं में पहले की तरह प्रत्येक 10 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी. मानसरोवर से आखिरी ट्रेन रात 9:20 पर जबकि बड़ी चौपड़ पर आखिरी ट्रेन रात 9:21 पर रवाना होगी. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो किया जाएगा. आपको बता दें कि अब जयपुर मेट्रो के दिन भर में कुल 178 फेरे होंगे. मानसरोवर और बड़ी चौपड़ से पहली ट्रेन सुबह 6:20 पर रवाना होगी.

पढ़ें- स्थानीय स्तर पर मजदूरी नाम की चीज नहीं है, जिसके चलते लोग गुजरात पलायन कर रहे हैं: भीमा भाई डामोर

मेट्रो भर्ती परीक्षा 25 फरवरी को

जयपुर मेट्रो की ओर से जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है. सीधी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. ये परीक्षा 25 फरवरी को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी. रिक्त पड़े 39 पदों के लिए ये परीक्षा आयोजित कराई जा रही है.

लो-फ्लोर बसें फिर सभी रूटों पर दौड़ेंगी देर रात तक

लो-फ्लोर बसें भी पहले की तरह होंगी संचालित

नाइट कर्फ्यू हटने के बाद अब शहर की यातायात व्यवस्था पटरी पर लौट रही है. मेट्रो के अलावा अब लो-फ्लोर बसें भी रात में पहले की तरह देर तक अपने रूट पर दौड़ती नजर आएंगे. शहरवासियों को इससे काफी राहत मिलेगी. नाइट कर्फ्यू हटाने के सरकार के आदेश के बाद जेसीटीएसएल प्रबंधन लो-फ्लोर बसों को पहले की तरह संचालित करने का फैसला लिया है. ये बसें शहर में सभी रूटों पर पहले की तरह संचालित होंगी. हालांकि कोरोना गाइड लाइन का पालन जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 19, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details