राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धुलंडी के मौके पर जयपुर मेट्रो आंशिक रूप से रहेगी बंद, कला दीर्घा पूरी तरह बंद

जयपुर मेट्रो 29 मार्च को आंशिक रूप से बंद रहेगी. धुलंडी की मौके पर यात्री सेवा सुबह 6:20 से दोपहर 2:10 तक बंद रहेगी. इसके बाद दोपहर 2:10 से रात 9:20 तक प्रत्येक 10 मिनट के अंतराल में मेट्रो के 89 फेरे संचालित होंगे. इसके साथ की छोटी चौपड़ स्थित कला दीर्घा पूरी तरह बंद रहेगी.

Jaipur News, जयपुर मेट्रो
जयपुर मेट्रो आंशिक रूप से रहेगी बंद

By

Published : Mar 28, 2021, 2:21 PM IST

जयपुर.राष्ट्रीय पर्व त्योहार और उत्सव के दिन भी जयपुर मेट्रो संचालित होती है. हालांकि, 29 मार्च को धुलंडी के मौके पर सुबह के समय ये सेवाएं बंद रहेंगी. इस दिन निर्धारित टाइम टेबल सुबह 6:20 से दोपहर 2:10 तक मेट्रो ट्रेन की यात्री सेवाएं बंद रहेंगी. इसके बाद 2:10 से सेवाएं रात 9:20 तक अनवरत चलेंगी.

इस संबंध में जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नागरिकों से अपील की है कि धुलंडी के दिन अपने मित्रों और रिश्तेदारों के संग मेट्रो में यात्रा का आनंद लें लेकिन मेट्रो परिसर, प्लेटफॉर्म, मेट्रो ट्रेनों में रंग डालने, रंग खेलने और हुड़दंग करने की पूरी तरह मनाही है. मेट्रो यात्रियों के लिए गुलाल, रंग, पानी से भरी पिचकारी, गुब्बारे और बोतल ले जाने पर रोक रहेगी. इसके अलावा रंग से सने कपड़ों से मेट्रो परिसर और ट्रेनों को गंदा करने की भी मनाही है. नशे की हालत में तो मेट्रो परिसर में प्रवेश ही वर्जित है.

यह भी पढ़ें.Rajasthan Day Special : पाकिस्तान जाने की इच्छा के विरुद्ध भारत में कैसे शामिल हुआ था जोधपुर ? जानें रोचक इतिहास

मेट्रो रेलवे ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस एक्ट 2002 के तहत जहां मेट्रो ट्रेनों और उसके परिसरों को गंदा करने पर न्यूनतम 200 रुपए का जुर्माना निहित है. वहीं नशा अधीन अवस्था में पाए जाने पर कोई भी अशोभनीय व्यवहार और कार्य करने पर 500 रुपए के जुर्माने के साथ टिकट जब्ती और ट्रेन से उतारने का भी प्रावधान है. जयपुर मेट्रो पुलिस आगामी 29 मार्च के दिन मेट्रो परिसरों और ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग के साथ नशाधीन स्थिति में आने वाले यात्रियों की ब्रेथलाइजर उपकरण से जांच भी करेगी.

मेट्रो प्रशासन ने मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के भी पूरे इंतजाम किए हैं. इसकी निगरानी और शत-प्रतिशत लागू करने के लिए कर्मचारी और पुलिस मौजूद रहेगी. वहीं धुलंडी के दिन छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार संख्या दो पर स्थित जयपुर मेट्रो कला दीर्घा पर्यटकों के लिए बंद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details