राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब जयपुर मेंट्रों में आप भी कर सकेंगे बर्थडे सेलिब्रेट, आएगा इतना खर्च - आयोजनों पर बुक होगी मेट्रो

घाटे में चल रही जयपुर मेट्रो के राजस्व में बढ़ोतरी के लिए नया प्रयोग किया जा रहा है. अब एक अल्पकालिक लाइसेंस नीति जारी कर जयपुर मेट्रो ट्रेन में जन्मदिन और अन्य समारोह किए जा सकेंगे. इसकी दरों को भी आम आदमी के बजट के अनुसार रखा जाएगा.

जयपुर मेट्रो खबर, jaipur metro news

By

Published : Nov 18, 2019, 7:55 PM IST

जयपुर. अब आप भी चलती गाड़ी में अपनों का बर्थडे सेलिब्रेट करने का सपना पूरा कर सकेंगे. जिसका मौका खुद जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन उपलब्ध करा रहा है. मेट्रो राजस्व बढ़ाने के लिए ये पहल करने जा रहा है.

हालांकि बीते दिनों जयपुर मेट्रो ट्रेन और स्टेशनों में जन्मदिन समारोह आदि मनाने के लिए एक मौखिक नीति जारी की गई थी. वहीं अब इस पर ऑफिशियल गाइडलाइन तैयार की जा रही है. इस संबंध में यूडीएच सचिव भास्कर ए सावंत ने बताया कि वर्तमान रूट पर मेट्रो फाइनल लिमिट अचीव कर चुका है. अब जब तक मेट्रो का नेटवर्क नहीं बढ़ता, इसमें इजाफा होने की संभावना नहीं है. ऐसे में नवाचार कर के ही रेवेन्यू बढ़ाया जा सकता है.

आयोजनों के लिए बुक होगी जयपुर मेट्रो

पढ़ें: जयपुर में होगा पार्किंग विस्तार... जेडीए तैयार कर रहा डीपीआर... स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से लिया जाएगा बजट

साथ ही उन्होंने बताया कि मेट्रो की कैरिंग कैपेसिटी उपयोग में नहीं आ रही, ऐसे में अब छोटे आयोजनों के लिये मेट्रो को बुक कराया जा सकेगा. जिससे लोग सेलिब्रेशन के साथ-साथ शहर का भी दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि, अब तक मौखिक रूप से इस पर सहमति थी. वहीं अब इस पर सिंपल गाइड लाइन बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details