जयपुर. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा स्टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर के रिक्त पदों के लिए मांगे गए आवेदनों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित होगी. 8 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा में तकरीबन 3600 अभ्यर्थी भाग लेंगे. जिसके एडमिट कार्ड बुधवार को जारी कर दिए गए है.
बीते दिनों जयपुर मेट्रो के कर्मचारी प्रशासन द्वारा हित के विपरीत नियम बनाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन की राह पर उतरे थे. कर्मचारियों ने पदोन्नति नहीं करने, राजपत्रित अवकाश के भिन्न-भिन्न नियम बनाकर कर्मचारियों के सामाजिक जीवन को खत्म करने का आरोप लगाया था. वहीं कुछ कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ जाकर नौकरी भी छोड़ दी थी. जिसके चलते जयपुर मेट्रो में एक साथ कई पद रिक्त हो गए. इन्हीं रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मेट्रो प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे.
जिसमें जूनियर इंजीनियर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, मेंटेनर्स और ट्रेन ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति होनी है. जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सीधी भर्ती के तहत 67 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. इनमें से स्टेशन कंट्रोलर और ट्रेन ऑपरेटर के 8 पदों पर 26 नवंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है. ये परीक्षा जयपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगी. जयपुर मेट्रो की वेबसाइट पर इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.
पढे़ं-CM अशोक गहलोत ने Tweet कर कपिल सिब्बल को कोसा, कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंची ठेस
हालांकि अभी जूनियर इंजीनियर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट मेंटेनर्स के 59 पद पर भर्ती परीक्षा का इंतजार है. बहरहाल, मेट्रो प्रशासन फेज वन बी पार्ट यानी भूमिगत मेट्रो को शुरू कर चुका है. जिसके चलते अब बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ स्टेशन पर भी कर्मचारियों की जरूरत है. ऐसे में तय माना जा सकता है कि राज्य सरकार के अप्रूवल के बाद जल्द शेष पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी.