जयपुर. राजधानी में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया. आरोपी युवक को सामाजिक उन्माद बढ़ाने के आरोप में मनोहरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बिलाल कुरैशी मनोहरपुर कस्बे के सारवान मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट डालने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया यह भी पढ़ें :SPECIAL : अलवर देख रहा विकास की राह, एक साल में नहीं हुआ कोई विशेष काम
मनोहरपुर थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि सारवान मोहल्ला निवासी बिलाल कुरैशी ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट की थी. जिससे समाज में गलत मैसेज जा रहा था और माहौल खराब होने का अंदेशा था. इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच की. जिसमें शिकायत सही पाई गई. इस दौरान कार्रवाई करते हुए मनोहरपुर पुलिस ने आरोपी बिलाल कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ें :Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम
बता दें कि आरोपी बिलाल ने करीब 15 दिन पहले भी एक गलत पोस्ट की थी, जिस पर पुलिस ने उसे समझाइश कर गलत पोस्ट करने से मना किया था. इसके बावजूद कुरैशी ने लगातार सोशल मीडिया पर पत्रकारों और धार्मिक भावनाओं से संबंधित भड़काऊ पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहा था. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस बिलाल कुरैशी से पूछताछ कर रही है.