जयपुर. प्रदेश में बीते 5 दिन से लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 24 जनवरी से शहर में साहित्य की बयार बहना शुरू हुई. ये दौर 5 दिन तक चलेगा. जिसमें दुनिया भर के साहित्यकार विभिन्न मुद्दों पर विचारों का मंथन करेंगे. शहर में सर्द मौसम में शब्दों की गर्माहट के साथ साहित्य की बातें होंगी.
जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल की निर्देशक लेखक नमिता गोखले और विलियम डेलरिंपल है. इसे टीम वर्क आर्ट्स के संजय रॉय की ओर से निर्मित किया गया है. ऐसे में ये एक प्राइवेट इवेंट है. जिसका आयोजन टीम वर्क आर्ट्स की ओर से कराया जाता है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी, कि 2006 से शुरू हुए इस जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का खर्चा सरकार वहन कर रही है. यहां पुलिस प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन दिन-रात जूझता है.
पढ़ेंः जयपुर : भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
यही नही निगम प्रशासन सफाई और पांचों दिन 24 घंटे अग्निशमन वाहन को खड़ा करने का भी शुल्क नहीं लेता. निगम एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया, कि JLF में जो गार्बेज इकट्ठा हो रहा है, उसे उठाने का काम निगम कर रहा है. लेकिन उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं, कि इसे लेकर शुल्क देय है भी या नहीं.