राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2021: शुक्रवार से वर्चुअल प्लेटफार्म पर शुरू होगा ' साहित्य का महाकुंभ' - जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2021

'साहित्य का महाकुंभ' जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल शुक्रवार से वर्चुअल प्लेटफार्म पर होगा. यह जेएलएफ का 14 वां संस्करण है. लेकिन, वर्चुअल प्लेटफार्म पर पहली बार यह आयोजन हो रहा है. हालांकि, वर्चुअल प्लेटफार्म डिग्गी पैलेस की तर्ज पर तैयार किया गया है. जो श्रोताओं को फेस्टिवल में मौजूद होने का आभास करवाएगा.

Jaipur Literature Festival 2021, jaipur news
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2021...

By

Published : Feb 19, 2021, 1:17 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 4:47 AM IST

जयपुर. 'सबसे बड़े लिटरेरी शो' और 'साहित्य का महाकुंभ' कहे जाने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2021 का आगाज शुक्रवार को नए वर्चुअल प्लेटफार्म पर होगा. जिसे आइकोनिक डिग्गी पैलेस होटल की तर्ज पर तैयार किया गया है, जो श्रोताओं को फेस्टिवल में मौजूद होने का आभास कराएगा. 'शब्दों के जश्न' के तहत फेस्टिवल विविध क्षेत्रों की आवाज़ों को सामने लाएगा. जो निडरता, रोमांच, जोश और भावनाओं की कहानी बयां करेंगे. शानदार वक्ताओं और बेमिसाल सत्रों के साथ इस फेस्टिवल में इस साल 300 लेखक व कलाकार शिरकत करेंगे, जो लगभग 25 भारतीय और 18 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के साथ 23 से ज्यादा देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इनमें नोबेल पुरस्कार, मैन बुकर, पुलित्जर, साहित्य अकादेमी, डीएससी प्राइज और जेसीबी पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं. इस साल फेस्टिवल में हिंदी, उर्दू, मलयालम, असमी, संस्कृत, ब्रज, बंगाली, तमिल, तेलुगु, ओड़िया, भोजपुरी, खासी, कश्मीरी, राजस्थानी, पंजाबी, संथाली, बोडो, मणिपुरी, सिन्धी, नेपाली, मराठी, कोंकणी, गुजराती, डोगरी और कन्नड़ बोलने वाले वक्ता शामिल होंगे. फेस्टिवल में बड़ी संख्या में विदेशी भाषाओं के वक्ता भी अपनी बात रखेंगे.

फेस्टिवल के 14वें संस्करण का आगाज शुक्रवार, 19 फरवरी को साइंस म्यूजियम ग्रुप के डायरेक्टर व चीफ एग्जीक्यूटिव इआन ब्लेचफोर्ड और साइंस म्यूजियम लंदन के हेड ऑफ कलेक्शन व प्रिंसिपल क्यूरेटर डॉ. टिली ब्लीथ की ओर से द आर्ट ऑफ इनोवेशन विषय पर उद्घाटन संभाषण से होगा. इस साल फेस्टिवल के वक्ताओं में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और बिजनेस मैगनेट बिल गेट्स, अमेरिकी अर्थशास्त्री, जन नीति निरीक्षक और नोबेल पुरस्कार विजेता जोसेफ स्टिगलिट्स, महिला शिक्षा की पाकिस्तानी कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई, मैन बुकर जीतने वाले लेखक डगलस स्टुअर्ट और पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता पत्रकार जेफरी गेटलमैन शामिल हैं.

नेशनल फिल्म अवार्ड विजेता अदाकारा प्रियंका चोपड़ा, जोनास लेखिका और स्तंभकार शोभा डे के साथ चर्चा में यूएस में बिताई किशोरावस्था, भारत आकर नेशनल और इंटरनेशनल खिताब (मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड) जीतने और फिल्मों के सफर पर प्रकाश डालेंगी. भारतीय संगीत के परस्पर संबंधित स्कूलों पर एक गहन सत्र होगा. जिसमें शास्त्रीय और लोक संगीत के साथ-साथ हमारे डिजिटल युग में लोकप्रिय शैलियों के मेल पर चर्चा होगी. जाने-माने कवि, लेखक, गीतकार, केन्द्रीय फिल्म बोर्ड के चेयरमैन, कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट प्रसून जोशी और स्कोलर, गायिका, संगीतकार, लेखिका और सामाजिक कार्यकर्त्ता विद्या शाह संगीत परम्परा की समझ, उनके विकास और विस्तार पर चर्चा करेंगे. वे सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ इस विशाल विरासत की आंतरिक एकता और इसके नए खतरों पर भी प्रकाश डालेंगे.

पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव : मंत्री धारीवाल के बयान पर किरण माहेश्वरी की बेटी का पलटवार, सुनिये क्या कहा

बिट्रेड बाय होप की सह-लेखिकाएं नमिता गोखले और मालाश्री लाल अपनी नई किताब के माध्यम से असाधारण कवि और लेखक माइकल मधुसुदन दत्त की उथल-पुथल भरी जिंदगी बयां करेंगी. लेखिका और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की को-डायरेक्टर नमिता गोखले ने कहा, “जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2021 का वर्चुअल संस्करण एक शानदार अनुभव है. जहां हम दुनिया भर के महान लेखकों को प्रस्तुत करते हैं.

इसे एक सजीव पुस्तकालय, या वास्तव में 'जीवन का पुस्तकालय' कहा जा सकता है. वर्ष 2020 की चुनौतियों और बाधाओं ने वर्ष 2021 के लिए हममें एक नया जोश भर दिया.” लेखक और फेस्टिवल के को-डायरेक्टर विलियम डेलरिम्पल ने कहा, “महामारी और दुनिया भर में हो रही राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने अपना विस्तार करते हुए, खुद को दुनिया के सबसे लोकप्रिय और रोचक ऑनलाइन प्रोग्राम के रूप में तैयार किया. हालांकि, इस साल जयपुर सामान्य से ज्यादा शांत रहेगा, लेकिन साहित्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं आया है और हम अपने सबसे मजबूत प्रोग्राम के साथ तैयार हैं.”

टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर संजॉय के रॉय ने कहा, “जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2021 की लिस्ट शानदार है और इसे हम अब तक की सबसे बेमिसाल लिस्ट कह सकते हैं, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता जोसेफ स्टिग्लिज़ और मलाला युसूफज़ई, बिल गेट्स और प्रियंका चोपड़ा, साथ ही संगीत, नृत्य, थियेटर, फ़ूड, संवहनियता, अविष्कार और विविध क्षेत्रों को शामिल किया गया है.” टीमवर्क आर्ट्स की प्रेजिडेंट प्रीता सिंह ने कहा, “जयपुर लिटरेचर फेस्टिवलके इस संस्करण पर काम करना एक बड़ी चुनौती है, जो वास्तव में अद्वितीय और पथ प्रदर्शक है. हमारा ये वर्चुअल संस्करण हमारे मौजूदा श्रोताओं के साथ ही, दूर-दराज के श्रोताओं तक भी अपनी पहुंच बनाएगा.

Last Updated : Feb 19, 2021, 4:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details