जयपुर. आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्रदेश में मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए गहलोत सरकार ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चला रखा है. प्रदेश के सभी जिलों में इस अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही हैं. इसी क्रम में रविवार को जयपुर में भी सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसमें त्योहारी सीजन के दौरान जयपुर में बेचने के लिए लाए गए घटिया किस्म के पनीर को नष्ट करवाया गया.
जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बहरोड़ से जयपुर बड़ी मात्रा में घटिया किस्म का पनीर बेचने के लिए लाया गया है. ऐसे में तुरंत एक टीम को रवाना किया गया और टीम ने 700 किलो घटिया किस्म के पनीर को जब्त कर मौके पर ही नष्ट करवाया.