राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव: भाजपा के प्रचार रैली के दौरान पुलिस ने भांजी लाठियां, कालीचरण सराफ और समर्थकों ने लगाए ये आरोप

नगर निगम चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा की एक चुनावी रैली के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तकरार हो गई. बीजेपी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने यह कार्रवाई स्थानीय कांग्रेस नेताओं के इशारे पर की है.

Police lathi-charge during BJP publicity rally, Jaipur Municipal Corporation Election
प्रचार रैली के दौरान पुलिस ने भांजी लाठियां

By

Published : Oct 30, 2020, 6:28 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा की एक चुनावी रैली के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तकरार हो गई. यह मामला मालवीय नगर के वार्ड नंबर 148 का है, जहां बीजेपी प्रत्याशी महेश सैनी के प्रचार में निकाली जा रही लंबी चौड़ी वाहन रैली को बीच में ही पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं पर लाठियां भी चला दी.

प्रचार रैली के दौरान पुलिस ने भांजी लाठियां

रैली में कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या को देखकर पुलिस ने रैली को बीच में ही रोकना चाहा, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई और यह तकरार बढ़ गई. इसके बाद पुलिस ने कुछ गाड़ियां जब्त कर रैली को रवाना किया. लेकिन इसकी जानकारी जब स्थानीय भाजपा विधायक कालीचरण सराफ को मिली तो उन्होंने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को फोन पर इस मामले में अपनी नाराजगी जताई.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव: प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत, कोरोना गाइडलाइन का किया उल्लंघन

बता दें, इस वाहन रैली में विधायक कालीचरण सराफ और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह भी शामिल हुए थे. लेकिन जब कालीचरण सराफ इस रैली से रवाना हुए तो कुछ ही मिनट बाद वहां पुलिस के जवान पहुंच गए और उन्होंने रैली को रोकने की कोशिश की.

बीजेपी शहर उपाध्यक्ष ब्रह्मकुमार सैनी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने यह कार्रवाई स्थानीय कांग्रेस नेताओं के इशारे पर की है. इस रैली के दौरान कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन की अवहेलना भी हुई लेकिन जब यह सवाल पूछा गया तो भाजपा शहर उपाध्यक्ष ने कहा कि गाइड लाइन की अवहेलना केवल बीजेपी की रैलियों में नहीं बल्कि कांग्रेस की भी रैलियों में हो रही है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details