राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में प्रॉपर्टी व्यावसायी के घर में घुसकर बुजुर्ग महिला पर फायरिंग, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस - firing on elderly woman

राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बुधवार को सुबह एक बदमाश ने मकान में घुस 60 साल की एक बुजुर्ग महिला पर फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गया. घटनाक्रम के बाद घर में मौजूद परिजन महिला को लेकर तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचे जहां पर महिला का पॉलीट्रोमा वार्ड में इलाज जारी है.

Firing on elderly woman entering the house, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 23, 2019, 7:47 PM IST

जयपुर.राजधानी के मानसरोवर में स्थित उदय नगर बी कॉलोनी में एक बदमाश ने प्रॉपर्टी व्यावसायी अश्वनी कुमार के घर में घुस उनकी पत्नी संतोष अग्रवाल पर पिस्टल से फायर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक घर में घुसे बदमाश ने पहले बुजुर्ग महिला से उनके पति अश्विनी कुमार के बारे में जानकारी मांगी, जब बुजुर्ग महिला ने अश्विनी के घर में नहीं होने की जानकारी दी तो बदमाश ने बुजुर्ग महिला की जांघ पर फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया.

घर में घुस बुजुर्ग महिला पर फायरिंग

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग महिला का पति अश्वनी हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहा है. साथ ही प्रॉपर्टी डीलर का काम भी अश्विनी के घरवालों द्वारा किया जाता है. ऐसे में पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कोई पुरानी रंजिश या प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद मान रही है.

पढ़ेंःजयपुर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जुटाए नमूने

हालांकि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाश का सुराग हाथ लगाने का प्रयास कर रही है. वहीं हमलावर ने गोली महिला की जांघ में मारी है और फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details