जयपुर.जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुंभकारों और ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने के लिए एक आदेश जारी किया है. मिट्टी के दीपक बेचने आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर कुंभकारों और ग्रामीणों की ओर से मिट्टी के दीये बनाये जाते हैं. मिट्टी के दीयों को दीपावली पर्व पर बेचने के लिए बाजारों में लाया जाता है. इसलिए मिट्टी के बने दीयों को बढ़ावा देने के लिए एक आदेश जारी किया है. आदेश में दीयों को बेचने के लिए बाजारों में आने वाले कुम्भकारों और ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर पुलिस, नगर निगम आयुक्तों, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों को इस संबंध में शुक्रवार को आदेश भेजा गया है. साथ ही मिट्टी के दीयों के उपयोग के लिए लोगों को भी प्रोत्साहित किया जाए. कलेक्टर ने आदेश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं.