जयपुर. शहर में पहली बार जयपुर क्रिकेट लीग के नाम से एक बड़ा क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. 2 जनवरी से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में 250 वार्डों के करीब 4000 खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे. टूर्नामेंट टी-10 फॉरमेट पर खेला जाएगा.
स्वाधीन फाउंडेशन के तत्वाधान में होने वाले इस पहले जयपुर क्रिकेट लीग में शहर के 250 वार्डों की टीम खेलेगी. इसमें जयपुर नगर निगम के 150 और हैरिटेज के 100 वार्डों के 4000 से अधिक खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. फाउंडेशन के सचिव मोहम्मद इकबाल ने बताया कि जयपुर के इतिहास में पहली बार इस तरह की लीग आयोजित की जा रही है.
पढ़ें:Jaipur News: प्रदेश के सूचना सहायकों में आक्रोश, नए साल से राजपत्रित अवकाशों पर नहीं होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
विजेता टीम को एक लाख रुपए की नकद राशि (Jaipur cricket league prize money) एवं ट्रॉफी दी जाएगी. उप विजेता टीम को 51 हजार की नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी. मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड के रूप में 21 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे. इसके अलावा बेस्ट फील्डर, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड भी दिया जाएगा.
पढ़ें:chandra raj singhvi in Bhilwara: राजस्थान में सचिन पायलट और वसुंधरा राजे हैं पॉपुलर फेस- चंद्रराज सिंघवी
फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि इस लीग में 350 में मैच होंगे और हर टीम दो-दो मैच खेलेगी. इसके लिए शहर के दस अलग-अलग क्रिकेट ग्राउंड का चयन किया गया है. चौधरी ने बताया कि लीग मैच टेनिस बॉल से 10-10 ओवर के खेले जाएंगे और सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच लेदर बॉल से 20-20 ओवर के होंगे.
2 जनवरी से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, 250 वार्डों के 4000 खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर लीग का उद्वघाटन दिल्ली के प्रसिद्ध बैंड पार्टी की ओर से रंगारंग कार्यक्रम के साथ मानसरोवर स्थित केएल सैनी स्टेडियम में 2 जनवरी को किया जाएगा. इस उद्वघाटन समारोह में पूर्व रणजी खिलाड़ी, पूर्व महिला क्रिकेट खिलाड़ी और क्रिकेट से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें:Special: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान टॉप ट्रेंड पर, पावणों को खूब भाई धोरों की धरती
इकबाल ने बताया कि हर वार्ड में 11 कन्वीनर तय किए गए थे और उसने हर वार्ड से एक टीम सलेक्ट की है. उन्होंने कहा कि हर वार्ड में रहने वाले बड़े खिलाड़ियों से भी संपर्क किया गया है और उन्हें भी इस लीग में खेलने के लिए कहा गया है. मनोज माथुर, पंकज सिंह, राहुल कांवट, मोहम्मद असलम, संजय व्यास जैसे रणजी खिलाड़ियों को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजकों ने कहा कि प्रदेश में पुरानी गाइडलाइन के अनुसार आयोजन को लेकर कोई पाबंदी नहीं है. यदि इस बीच कोई नई गाइड लाइन आएगी तो उसके अनुसार निर्णय किया जाएगा.