राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने भी माना, 70 साल राज करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी नहीं कर पाई ये काम... - rajasthan congress party

सिरोही के शिवगंज कांग्रेस कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन के दौरान शनिवार को मीटिंग भी आयोजित हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल वर्चुअल मीटिंग में एक साथ जुड़े.

Rajasthan Congress headquarters building Inauguration, jaipur news
सीएम गहलोत ने शिवगंज कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया.

By

Published : Dec 5, 2020, 7:55 PM IST

जयपुर.सिरोही के शिवगंज कांग्रेस कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन समारोह के तहत शनिवार को वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल वर्चुअल मीटिंग में एक साथ जुड़े. सीएम गहलोत ने शिवगंज कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन भी किया.

अब पूरे प्रदेश में जिला कांग्रेस कार्यालय बनेंगे.

इसके साथ ही उनका यह दर्द भी सामने आ गया कि 70 साल राज करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी अपनी ही पार्टी का भवन बनाने के काम में पीछे रह गई है और आज भी कांग्रेस के सब जगह भवन नहीं हैं. जबकि भाजपा ने सत्ता में आते ही सब जगह भवन बनवा लिए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास तो भवन बनाने के लिए दिल्ली से पैसा आ रहा है. जो नोटबंदी और इलेक्ट्रोल बॉन्ड से कमाया गया है. उन्होंने कहा कि यह इलेक्टोरल बॉन्ड एक स्कैंडल साबित होगा. लेकिन, अभी इस पर बोलने वाला कोई नहीं है. भाजपा पीएम केयर्स फंड बना रही है, जबकि देश में कभी पीएम या सीएम केयर फंड नहीं बने. इनकी कोई जांच भी नहीं हो सकती है.

यह भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर पुलिस की पहल, अब WhatsApp से होगी कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति की माॅनिटरिंग

इस कार्यक्रम में एक बात सामने आ गई कि अब पूरे प्रदेश में जिला कांग्रेस कार्यालय तो बनेंगे ही, इसके साथ ही सालों से चल रहा राजस्थान कांग्रेस कार्यालय का मुख्यालय भी नए सिरे से दूसरी जगह बनेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस ने मुझ जैसे कार्यकर्ता को पार्टी संभालने की बड़ी जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस कार्यकर्ता की इच्छा है कि हर जिले ब्लॉक में कांग्रेस के कार्यालय हों. ऐसे में पार्टी के कार्यालय हमें सब जगह बनाने चाहिए. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यालय भी नई जगह बनना चाहिए.

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की इस बात का अनुमोदन भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कर दिया. धारीवाल ने कहा, देश की सबसे पुरानी पार्टी के ब्लॉक में तो छोड़िए, कई जिलों तक में खुद के दफ्तर नहीं है. मैं खुद प्रदेश कांग्रेस के नए भवन के लिए जगह तलाश रहा हूं और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को दो-तीन जगह दिखाना भी चाहता हूं. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को अपने दफ्तर बनाने के लिए जमीन आवंटन के लिए नई नीति बनाई जाएगी. जिससे ना केवल कांग्रेस बल्कि सभी राजनीतिक दलों को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें:खुद की ग्राम पंचायत में वोट डालने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- पूरे राज्य में हमारी जीत होगी

धारीवाल ने कहा कि सरकार के इसी कार्यकाल में हम प्रदेश कांग्रेस का नया कार्यालय बनाकर उसका उद्घाटन सोनिया गांधी और राहुल गांधी से करवाना चाहते हैं. वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि आज लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस लड़ रही है. शिवगंज कांग्रेस कार्यालय भवन की जमीन स्वतंत्रा सेनानी ने दे दी है. लेकिन, कांग्रेस का दफ्तर दुखी पीड़ित के लिए पहला और आखिरी पड़ाव होना चाहिए. भवन तो बना दिए गए, लेकिन कांग्रेसी दफ्तरों के दरवाजे पीड़ित और गरीबों के लिए खुलने चाहिए. तभी कांग्रेस कार्यालय खुलने का फायदा आम जनता को मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस बारे में कहा कि माकन ने मेरे दिल की बात कही है. हमारे कांग्रेस दफ्तर जनता की आस्था के केंद्र बनने चाहिए और कांग्रेस को रिवाइव करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details