राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM अशोक गहलोत ने हिंगोनिया गौशाला में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले बाड़ों का किया शिलान्यास - हिंगोनिया गौशाला में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

दिवाली पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिंगोनिया गौशाला में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले बाड़ों का शिलान्यास किया. साथ ही गौशाला के नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मंदिर में पूजा कर गायों को गुड़ और चारा खिलाया गया.

Hingonia Gaushala enclosures,हिंगोनिया गौशाला बाड़ों शिलान्यास

By

Published : Oct 27, 2019, 9:22 PM IST

जयपुर.राजधानी की हिंगोनिया गौशाला में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए बाड़ो के निर्माण का शिलान्यास किया. तो वहीं कृष्ण मंदिर में दर्शन कर गायों को गुड़ और चारा खिलाया. साथ ही गौशाला के आईसीयू वार्ड में निरीक्षण कर गायों के ईलाज के बारे में जानकारी जुटाई और गायों को लेकर राजनीति करने वालों को पाठ भी पढ़ाया.

5 करोड़ की लागत से बनने वाले बाड़ों का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

13 नए बाड़ों की पट्टिका का शिलान्यास
दीपावली के पावन पर हिंगोनिया गौशाला में सूबे के गहलोत ने 13 नए बाड़ों के निर्माण की पट्टिका का शिलान्यास किया. गौशाला में लगातार गोवंश की बढ़ती संख्या को देखते हुए निगम की ओर से अब छायादार 13 नए बाड़े बनाएं जाएंगे. ये सभी बाड़े करीब 5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होंगे. फिलहाल गौशाला में पशुओं को रखने की क्षमता 10 हजार है, जबकि यहां 16 हजार से ज्यादा पशुओं को रखा जा रहा है.

पढ़ें- दीपावली की पूर्व संध्या पर जलाया 'एक दीया सदभाव का'...साम्प्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश

2 साल पहले नहीं थे उपयुक्त संसाधन
बता दें कि 2 साल पहले मानसून में गौशाला गायों की कब्रगाह बन गई थी. तब गायों को रखने और उनके इलाज के लिए कोई उपयुक्त संसाधन नहीं थे. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा, की पिछली सरकार के वक्त 14 हजार गायों की मौत हुई थी. लेकिन जब से हरे कृष्णा मिशन ने जिम्मेदारी ली है तब से शांति मिली है.

गहलोत ने कृष्ण शिव मंदिर में विशेष पूजा
गहलोत ने गोशाला के अंदर कृष्ण शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही गौ माता की पूजा कर उन्हें गुड़ और चारा भी खिलाया. तो वहीं गौशाला के आईसीयू वार्ड में निरीक्षण कर गायों के ईलाज के बारे में जानकारी पशु चिकित्सकों से जानकारी ली. इसके बाद सीएम गहलोत ने गौशाला के नए वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मेयर विष्णु लाटा, विधायक रफीक खान सहित जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details