राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : विधायक हमारे संरक्षक, सभी से चर्चा के बाद होगा कार्यकारिणी का गठन : राघव शर्मा - Jaipur BJP Executive

जयपुर शहर भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष राघव शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नई कार्यकारिणी के गठन, विधायकों के दबाव, कालीचरण सराफ से अपने रिश्ते और प्राथमिकताओं को लेकर अपनी बात रखी. वहीं कोठारी को लेकर अपने विचार साझा किए. देखिये...

raghav sharma, Exclusive interview
जयपुर शहर भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष राघव शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की

By

Published : Sep 1, 2020, 7:54 PM IST

जयपुर.शहर भाजपा में चल रहे सियासी घमासान के बीच नवनियुक्त जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया और नई कार्यकारिणी का गठन कब और कैसे होगा इसके बारे में भी बताया. शर्मा ने पार्टी की आंतरिक सियायत को लेकर भी अपनी बात कही. साथ ही दूसरे मुद्दों पर भी अपनी राय रखी.

नई कार्यकारिणी का गठन सामूहिक निर्णय के आधार पर होगा

श्राद्ध पक्ष के बाद कार्यकारिणी का ऐलान...

नई कार्यकारिणी के गठन के सवाल पर राघव शर्मा ने कहा कि बुधवार से श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहे हैं. इस दौरान वो जयपुर शहर के तमाम पार्टी नेताओं से चर्चा कर श्राद्ध पक्ष के बाद अपनी कार्यकारिणी और टीम का गठन करेंगे. शर्मा ने बताया कि नई कार्यकारिणी का गठन सामूहिक निर्णय के आधार पर होगा. जब उनसे पूछा गया कि पिछले अध्यक्ष कार्यकारिणी को गठन क्यों नहीं कर पाए तो उन्होंने कहा कि सुनील कोठारी ने खुद को कोरोना काल में आइसोलेट कर लिया था और अपने व्यापारिक कामकाज के चलते बाहर रहने के कारण कार्यकारिणी घोषित नहीं कर पाए, लेकिन अब इस काम में देरी नहीं की जाएगी.

पढ़ें:GDP में भारी गिरावट पर बोले विवेक बंसल, 'ठोस कदम न उठाए तो बदतर होंगे हालात'

विधायकों के दबाव पर क्या बोले शहर अध्यक्ष?

कार्यकारिणी गठन को लेकर विधायकों का दबाव की बात को राघव शर्मा ने सियासी अंदाज में खारिज किया. उन्होंने कहा कि विधायक तो हमारे संरक्षक होते हैं और जहां तक कार्यकारिणी गठन में विधायकों के दबाव की बात है तो यह काम सामूहिक निर्णय से होता है. वह बतौर अध्यक्ष सब की राय और पार्टी के हित के अनुसार ही नई टीम की घोषणा करेंगे.

कालीचरण सराफ से मनमुटाव पर क्या बोले?

राघव शर्मा और कालीचरण सराफ के बीच मनमुटाव की बात कही जाती है. इस सवाल पर राघव शर्मा ने रिश्तों में खटास की बात को नकार दिया. इसे मीडिया की अवधारणा करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति में लाने वाले कालीचरण सराफ हैं और वह मेरे अग्रज और मार्गदर्शक भी हैं. उनका मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहेगा.

पढ़ें:Exclusive : 'संजीवनी' बनी सुझाव पेटी, 45 दिन में 9 हजार पुलिस जवानों के समस्याओं का निस्तारण

किन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे?

नवनियुक्त जयपुर शहर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें यह नई जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व ने सौंपी है. उसे वह बखूबी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जयपुर शहर के लोगों की आवाज बनना होगा. खास तौर पर बढ़े हुए बिजली के बिलों को कम करवाना, किसानों को राहत दिलवाना और शहर में बरसात के दौरान जो कच्ची बस्तियों में नुकसान हुआ उसका मुआवजा दिलवाना उनकी पहली प्राथमिकताएं रहेंगी.

पिछले कार्यकाल में कार्यकारिणी के साथ इस्तीफे के सवाल पर चुप्पी...

राघव शर्मा पहले भी जयपुर शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. तब संगठन में आंशिक विवाद के चलते राघव शर्मा ने अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ इस्तीफा दे दिया था. अब जब उन्हें वापस इसी पद पर नई जिम्मेदारी मिली है. जब उनसे इस्तीफे को लेकर सवाल पूछा गया तो वह चुप्पी साध गए. उन्होंने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details