जयपुर.शहर भाजपा में चल रहे सियासी घमासान के बीच नवनियुक्त जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया और नई कार्यकारिणी का गठन कब और कैसे होगा इसके बारे में भी बताया. शर्मा ने पार्टी की आंतरिक सियायत को लेकर भी अपनी बात कही. साथ ही दूसरे मुद्दों पर भी अपनी राय रखी.
श्राद्ध पक्ष के बाद कार्यकारिणी का ऐलान...
नई कार्यकारिणी के गठन के सवाल पर राघव शर्मा ने कहा कि बुधवार से श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहे हैं. इस दौरान वो जयपुर शहर के तमाम पार्टी नेताओं से चर्चा कर श्राद्ध पक्ष के बाद अपनी कार्यकारिणी और टीम का गठन करेंगे. शर्मा ने बताया कि नई कार्यकारिणी का गठन सामूहिक निर्णय के आधार पर होगा. जब उनसे पूछा गया कि पिछले अध्यक्ष कार्यकारिणी को गठन क्यों नहीं कर पाए तो उन्होंने कहा कि सुनील कोठारी ने खुद को कोरोना काल में आइसोलेट कर लिया था और अपने व्यापारिक कामकाज के चलते बाहर रहने के कारण कार्यकारिणी घोषित नहीं कर पाए, लेकिन अब इस काम में देरी नहीं की जाएगी.
पढ़ें:GDP में भारी गिरावट पर बोले विवेक बंसल, 'ठोस कदम न उठाए तो बदतर होंगे हालात'
विधायकों के दबाव पर क्या बोले शहर अध्यक्ष?
कार्यकारिणी गठन को लेकर विधायकों का दबाव की बात को राघव शर्मा ने सियासी अंदाज में खारिज किया. उन्होंने कहा कि विधायक तो हमारे संरक्षक होते हैं और जहां तक कार्यकारिणी गठन में विधायकों के दबाव की बात है तो यह काम सामूहिक निर्णय से होता है. वह बतौर अध्यक्ष सब की राय और पार्टी के हित के अनुसार ही नई टीम की घोषणा करेंगे.