जयपुर. प्रदेश भाजपा में संगठन विस्तार का काम एक बार फिर शुरू हो गया है. हालांकि बहुप्रतीक्षित भाजपा युवा मोर्चा जयपुर शहर का ऐलान अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन इस बीच बुधवार को जयपुर शहर भाजपा किसान मोर्चा अपनी कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया. माना जा रहा है कि अब जल्द ही युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान किया जा सकता है.
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष घोषणा अब भी अटकी, किसान मोर्चा जयपुर शहर कार्यकारिणी घोषित - राजस्थान राजनीतिक खबर
बुधवार को जयपुर शहर भाजपा किसान मोर्चा अपनी कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया. अब जल्द ही युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान किया जा सकता है.
भाजपा जयपुर शहर किसान मोर्चा की कार्यकारिणी में मोर्चा शहर अध्यक्ष बीरदी चंद चौधरी ने 27 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित की है. जिसमें 2 महामंत्री, 4 उपाध्यक्ष, 5 जिला मंत्री के साथ ही 1-1 कोषाध्यक्ष प्रवक्ता मीडिया प्रभारी और कार्यालय प्रभारी के साथ जिला संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा 11 भाजपा नेताओं को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. सूची में प्रदीप सोमाता और मदन मोहन शर्मा को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है जबकि हनुमान सैनी, करण सिंह,रामस्वरूप यादव और रामजी लाल गुर्जर को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है.
जयपुर शहर में नहीं मिला उपयुक्त चेहरा
बीजेपी का हरावल दस्ता कहलाए जाने वाला युवा मोर्चा को जयपुर शहर के लिए ही मोर्चा अध्यक्ष अब तक नहीं मिल पाया है या फिर कहे कि जयपुर शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष पद पर कई दावेदार हैं. जिसके चलते अब तक किसी एक के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में जयपुर शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं, जयपुर शहर महिला मोर्चा की कार्यकारिणी के नामों पर भी मंथन चल रहा है जिसकी भी जल्द घोषणा हो सकती है.