जयपुर.6 जनवरी से स्मार्ट सिटी के तहत चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड बनाने का काम शुरू किया गया था. दावा किया गया था कि 70 दिन में स्मार्ट रोड का काम पूरा हो जाएगा. लेकिन आज 206 दिन बीत जाने के बाद भी यहां महज यूटिलिटी डक्ट और एक तरफ की रोड का काम ही चल रहा है. पहले जयपुर मेट्रो के बैरिकेडिंग इस काम के आड़े आए. इसके बाद वनवे की व्यवस्था करने की अनुमति ट्रैफिक पुलिस से नहीं मिली. लेकिन जब 28 मई को दोबारा काम शुरू हुआ तब पहले 45 और फिर 60 दिन के समय में एक तरफ की रोड बनाने का काम पूरा करने को लेकर आश्वस्त किया गया. लेकिन ये मियाद भी पूरी हो गई. ऐसे में अब व्यापारियों में रोष व्याप्त है.
व्यापारियों का कहना है कि 2 महीने से व्यापार ठप है. यहां तक कि सीवरेज के नाले भी तोड़ दिए गए, बारिश का पानी बरामदों के नीचे जा रहा है. जिससे वह कमजोर पड़ रहे हैं. उधर, स्मार्ट सिटी सीईओ आलोक रंजन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुख्य रोड का काम महज 80 मीटर का बचा हुआ है. जो अगस्त के पहले सप्ताह के अंत तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने काम में देरी होने का कारण पीएचइडी, मेट्रो और नगर निगम की ओर से चल रहे समानांतर काम को बताया.