राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के SMS Hospital में आपातकाल जैसी स्थिति, तीमारदारों को डराने के लिए तैनात किए गए Bouncers - Jaipur bouncer at Sawai Mansingh Hospital

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सकों के साथ आए दिन होने वाले मारपीट मामलों को रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन ने एक नया फरमान जारी किया है. जिसके तहत अस्पताल में बाउंसर तैनात किए गए हैं.

जयपुर अस्पताल में बाउंसर, Jaipur bouncer at Sawai Mansingh Hospital

By

Published : Nov 11, 2019, 4:45 PM IST

जयपुर.राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में रविवार रात रेजीडेंट चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला सामने आया. उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने वहां आने वाले तीमारदारों को डराने के लिए बाउंसर को अस्पताल के गेट पर तैनात कर दिए हैं, ताकि चिकित्सकों के साथ मारपीट जैसी घटना पर लगाम लगाया जा सके.

एसएमएस अस्पताल में तैनात किए गए बाउंसर्स

बता दें कि रेजिडेंट चिकित्सक के साथ मारपीट के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अस्पताल प्रशासन में अपनी सुरक्षा की मांग रखी थी. उसमें उन्होंने कहा था कि अस्पताल प्रशासन पहले काम करने वाले रेजिडेंट चिकित्सकों की सुरक्षा की गारंटी ले, अन्यथा वे काम नहीं कर पाएंगे. साथ ही एसोसिएशन ने अस्पताल में बाउंसर तैनात करने की मांग की थी.

पढ़ें : गांधी परिवार के प्रति हमदर्दी दिखाना कांग्रेस की सियासत के लिए जरूरी दिखावा : गुलाबचंद कटारिया

उसके बाद सोमवार को अस्पताल प्रशासन ने इसे लेकर कदम उठाया और सवाई मानसिंह अस्पताल के इमरजेंसी गेट और ट्रॉमा सेंटर पर बाउंसर तैनात किए. इन बाउंसर्स की तैनाती को लेकर अस्पताल परिसर में काफी चर्चे हो रहे हैं. यह भी माना जा रहा है कि अब अस्पताल प्रशासन मरीज के परिजनों को बाउंसर का भय दिखाकर डराना चाह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details