जयपुर.राजधानी में भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सेठ आनंदीलाल पोद्दार मूक बधिर विद्यालय में मूक-बधिर सप्ताह के तहत स्कूल के कन्या छात्रावास में छात्राओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में समझाया और उन्हें सेनेटरी नैपकिन बांटे. इस दौरान स्कूल के बालिकाओं ने भी ये वायदा किया कि वे उनकी बताई गई सावधानियों का ध्यान रखेंगी. ताकि बीमारियों से बचा जा सके.
इस दौरान पार्षद श्वेता शर्मा और उनकी टीम शनिवार को मूक बधिर विद्यालय में पहुंची. श्वेता शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कन्या छात्रावास की छात्राओं को पर्सनल हाइजीन का महत्व समझाया. उन्हें बताया गया कि इस दौरान किन-किन सावधानियों का ध्यान रखा जाता है. वहीं छात्रावास की बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन के फायदे और उसके उपयोग के बारे भी में बताया गया.