राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पिछले साल की तुलना में दिवाली पर 50 फीसदी फ्लाइट भी नहीं हो पा रही संचालित, विंटर शेड्यूल की उड़ानें भी बंद - jaipur hindi news

जयपुर एयरपोर्ट में 25 मई से फ्लाइट संचालन दोबारा शुरू हुआ, लेकिन फ्लाइट और यात्रियों की संख्या पहले की तरह नहीं मिल पा रही है. 25 अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू हो चुका है. नए शेड्यूल में 6 फ्लाइट शुरू होनी थी, लेकिन मात्र 1 ही फ्लाइट शुरू हुई और 5 फ्लाइट अभी तक बंद पड़ी हैं.

जयपुर एयरपोर्ट विंटर शेड्यूल, Jaipur Airport Winter Schedule
जयपुर एअरपोर्ट

By

Published : Nov 11, 2020, 2:07 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी का संकट प्रदेश की हवाई सेवा पर भी पड़ा है. ऐसे में एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि कोविड-19 ने हवाई सेवाओं का संचालन बिगाड़ दिया है. 25 मई से फ्लाइट संचालन दोबारा शुरू हुआ, लेकिन फ्लाइट और यात्रियों की संख्या पहले की तरह नहीं है. मौजूदा हालात यह है कि पिछले साल के मुकाबले 50 पीसदी फ्लाइट भी संचालित नहीं हो रही है.

विंटर शेड्यूल की फ्लाइट भी अभी तक है बंद

जयपुर एयरपोर्ट से एयरलाइंस को विंटर शेड्यूल में फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी करनी थी. उसमें 6 नई फ्लाइट शुरू करने का शेड्यूल भी दिया था, लेकिन इनमें से मात्र एक फ्लाइट शुरू हो सकी. इसके अलावा पांच अन्य अब तक शुरू नहीं हुई है. ऐसे में दूसरी एयरलाइंस भी फ्लाइट शुरू नहीं कर पा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यात्री अभी भी हवाई यात्रा करने से डर रहे हैं.

पढ़ेंःराहुल गांधी का 3 दिवसीय जैसलमेर का निजी दौरा हुआ रद्द

जिसको देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां शेड्यूल तो देती है, लेकिन बाद में कम यात्री भार का हवाला देते हुए उन्हें रद्द भी कर दिया जाता है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

कोरोना से पहले रोजाना 64 फ्लाइट संचालितः

बता दें कि पिछले साल दिवाली पर जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 64 फ्लाइट संचालित हो रही थी. जिनमें 7 अंतर्राष्ट्रीय और 57 घरेलू फ्लाइट थी. साल 2020 में जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 28 से 30 घरेलू फ्लाइट संचालित हो रही है. यानी पिछले साल की तुलना में 50 फीसद से भी कम फ्लाइट इस समय संचालित की जा रही है.

पढ़ेंःअलवर में नगर पालिका चुनाव की हलचल तेज, प्रशासन ने बनाए 26 प्रकोष्ठ

पिछले साल जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 15000 से अधिक यात्रियों का आवागमन हो रहा था, लेकिन अभी जयपुर एयरपोर्ट पर 5 हजार यात्रियों का ही आवागमन हो रहा है. गौरतलब है, कि 25 अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू हो चुका है. नई शेड्यूल में 6 फ्लाइट शुरू होनी थी, लेकिन मात्र 1 ही फ्लाइट शुरू हुई और 5 फ्लाइट अभी तक बंद पड़ी है.

विंटर शेड्यूल में इन फ्लाइट्स को दी गई थी जगहः

  • सुबह 6:10 बजे मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6e-5343
  • सुबह 8:30 बजे मुंबई के लिए गो एयर की फ्लाइट g8-389
  • सुबह 10:10 बजे बेंगलुरु के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट sg-774
  • दोपहर 2:50 बजे दिल्ली के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट sg-8714
  • शाम 4:30 बजे हैदराबाद के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट sg- 773
  • शाम 8:45 बजे दिल्ली के लिए गो एयर की फ्लाइट g8-218

ABOUT THE AUTHOR

...view details