जयपुर.जिले केआमेर में शुक्रवार को एक परिवार के लिए जयपुर जिला प्रशासन संकट मोचन बना. मां के निधन के बाद उसके बेटे कौ गुजरात से जयपुर आने के लिए अनुमति दिलवाई. गौरतलब है लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों की मदद के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है.
पढ़ें:बांसवाड़ा जिला मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना वायरस, एक महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वहीं, इस मामले में बताया जा रहा है कि मूल रूप से आमेर का रहने वाला मदनलाल बुनकर फिलहाल परिवार के साथ अहमदाबाद रहता है. वहीं पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. इस बीच लॉकडाउन के दौरान आमेर में ही रह रही उसकी मां का गुरुवार को निधन हो गया. मदन लाल ने मां की निधन की समाचार पाकर अहमदाबाद प्रशासन से जयपुर जाने की अनुमति मांगी, लेकिन, उसे अनुमति नही मिली और उसका आवेदन कैंसिल हो गया.
जयपुर जिला प्रशासन ने गुजरात से आने की दिलाई अनुमति पढ़ें:दिल्ली में डिलिवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद के ऑनलाइन फूड के ऑर्डर में आई गिरावट
इस बीच मदन लाल के परिवार से ही किसी ने फोन कर जयपुर जिला प्रशासन के वॉर रूम में इसकी सूचना दी. जब वॉर रूम के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार को इसका पता चला तो उन्होंने मजदूर मदनलाल से फोन पर बात की. इसके बाद जयपुर जिला प्रशासन ने अहमदाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया. दो घंटे की मशक्कत के बाद जयपुर जिला प्रशासन ने मजदूर मदन के जयपुर आने की अनुमति दिलाई. अनुमति मिलते ही शुक्रवार शाम को मदनलाल जयपुर के लिए रवाना हो गया. मदन लाल के शनिवार सुबह तक जयपुर पहुंचने की संभावना है.