राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीपावली को लेकर SMS अस्पताल अलर्ट मोड़ पर, बर्न और एलर्जी विभाग 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे चिकित्सक - Jaipur Sawai Mansingh Hospital

जयपुर में दिवाली को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल में अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. जिसमें आपातकालीन स्थिति से निपटने के स्किन मेडिसिन बर्न और एलर्जी विभाग में 24 घंटे चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है.

जयपुर आपातकालीन स्थिति व्यवस्था,Jaipur emergency situation system

By

Published : Oct 26, 2019, 8:18 PM IST

जयपुर.दीपावली पर्व पर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीएस मीणा ने बताया कि दीपावली पर्व पर किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. जिसके तहत स्किन मेडिसिन, बर्न और एलर्जी विभाग में 24 घंटे चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा अतिरिक्त नर्सिंग स्टाफ भी तैनात किया गया है.

सवाई मानसिंह अस्पताल में अतिरिक्त व्यवस्था

अधीक्षक डॉ. मीणा ने बताया कि इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर के चिकित्सक अस्पताल में ड्यूटी देंगे इसके अलावा ट्रॉमा और मेडिकल इमरजेंसी में भी अतिरिक्त चिकित्सकों को तैनात किया गया है. इसके अलावा हाल ही में जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने भी एसएमएस अस्पताल प्रशासन को दीपावली के पर्व पर अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें- अयोध्या में दीपोत्सव बनाएगा विश्व रिकॉर्ड, जानिए क्या है खास तैयारी

इसे लेकर कलेक्टर ने अधीक्षक को पत्र भी लिखा था और 26 से 29 अक्टूबर तक शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों को राउंड दी क्लॉक खोलने के निर्देश भी जारी किए थे और इसके बाद एक रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details