राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सदन में उठा मालपुरा में पलायन का मामला, विधायक ने कहा- जमीनी जिहाद रोकने के लिए सरकार बनाएं ठोस कानून

सदन में शुक्रवार को मालपुरा में पलायन का मामला भी उठा. विधायक कन्हैया लाल ने सरकार से जमीनी जिहाद रोकने के लिए ठोस कानून बनाने की मांग की.

case of migration in malpura, Rajasthan Congress
विधायक कन्हैया लाल

By

Published : Sep 17, 2021, 1:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को मालपुरा कस्बे में हिंदू परिवारों के पलायन का मुद्दा भी उठा. क्षेत्रीय विधायक कन्हैया लाल ने सरकार से जमीनी जिहाद रोकने के लिए ठोस कानून बनाए जाने की मांग की.

पढ़ें- मोदी सरकार महात्मा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा करें, पेट्रोल-डीजल को लाए जीएसटी के दायरे में: खाचरियावास

शून्यकाल में मालपुरा विधायक कन्हैया लाल ने नियम 295 के तहत सदन में यह मामला उठाते हुए सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया. विधायक कन्हैया लाल ने सदन में कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र मालपुरा में 1950 से ही लगातार सांप्रदायिक घटनाएं होती आ रही है, जिसमें अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. विधायक ने कहा कि यह अति संवेदनशील कस्बा है, यही कारण है कि प्रशासन ने यहां होने वाले विकलांगों को देखते हुए सार्वजनिक जुलूस रैली के रास्ते बदलने तक के आदेश जारी किए हुए हैं.

सदन में उठा मालपुरा में पलायन का मामला

विधायक ने सदन में कहा कि वर्तमान में इस कस्बे में समुदाय विशेष की ओर से एक मुहिम चला रखी है, जिसमें हिंदू कॉलोनियों में जमीन के निर्धारित दरों से अधिक घरों पर जमीन और मकान खरीदे जा रहे हैं और वहां पर रहकर दूसरे समाज के लोगों को विभिन्न प्रकार से परेशान किया जाता है. जिससे वे अपना मकान छोड़कर वहां से पलायन करने को मजबूर हो जाए.

विधायक ने कहा कि यहां वार्ड नंबर 11, 12, 14, 15, 19, 20 और 21 के आसपास समुदाय विशेष की कॉलोनियां हैं, ऐसे में यहां भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है. विधायक ने सदन में यह भी कहा कि असुरक्षा के माहौल के चलते करीब 800 हिंदू परिवार इस क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं. विधायक कन्हैया लाल ने कहा कि इस बारे में जब एक समाज के लोगों ने एसडीम से शिकायत की तो उल्टा उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. उन्होंने प्रदेश सरकार से इस क्षेत्र में परिवारों के पलायन रोकने और जमीनी जिहाद रुकवाने के लिए ठोस कानून बनाने की मांग रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details