जयपुर. अगर आप भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी श्री रामायण एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की गई है. भारत-नेपाल के साथ ही यात्री श्रीलंका में स्थित भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. पिछले वर्ष दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से श्री रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी. इस बार पहली ट्रेन 3 नवंबर को राजस्थान के जयपुर से चलकर दिल्ली होते हुए अयोध्या जाएगी. वहीं दूसरी ट्रेन 18 नवंबर को मध्यप्रदेश के इंदौर से रवाना होकर वाराणसी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी.
जयपुर से चलने वाली श्री रामायण एक्सप्रेस में अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली, सफदरजंग, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से भी यात्री सवार हो सकते है. यात्री भगवान राम से जुड़े स्थलों पर भ्रमण करेंगे कर सकते है जिसमें अयोध्या का राम जन्म भूमि, भारत मंदिर नंदीग्राम, सीतामढ़ी जिले की सीता मंदिर, जनकपुर में जानकी मन्दिर, तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी के संकट मोचन मंदिर, हनुमान मंदिर रामघाट अनुसुइया मंदिर चित्रकूट , नाशिक के पंचवटी मंदिर और रामेश्वरम तक यात्री जा सकेंगे.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः खुद के कातिलों को भी सजा नहीं दिला पा रही पुलिस तो आमजन कैसे रखे उम्मीद
भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित विशेष ट्रेन में 800 यात्री सफर कर सकेंगे. जयपुर से शुरू होने वाली श्री रामायण ट्रेन से भारत और नेपाल में यात्रा करने वाले यात्रियों को 16065 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से किराया भी चुकाना होगा. जिस पर नॉन एसी, स्लीपर सीट उपलब्ध कराइए जाएगी. जहां भी तीर्थ स्थल पर विश्राम होगा वहां धर्मशाला विश्राम के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी. बता दें कि इस ट्रेन में 50% से अधिक बुकिंग हो चुकी है. हालांकि अभी भी बुकिंग जारी है. गौरतलब है कि पहली ट्रेन जयपुर से खुलेगी जिस वजह से इस बुकिंग में राजस्थान के यात्री ज्यादा है. इस यात्रा को और रोचक बनाने के लिए श्रीलंका की यात्रा को भी जोड़ा गया है.