राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IRCTC कराएगा धार्मिक पर्यटनों की सैर...नवंबर में शुरू हो रही श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन - irctc railway news in hindi

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही श्री रामायाण एक्सप्रेस में अब कई और स्टेश्नों से यात्री सवार हो सकते है. इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य भगवान राम और रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों से भक्तों को यात्रा करना का है.

irctc railway news in hindi, श्री रामायाण एक्सप्रेस खबर

By

Published : Sep 13, 2019, 8:57 PM IST

जयपुर. अगर आप भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी श्री रामायण एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की गई है. भारत-नेपाल के साथ ही यात्री श्रीलंका में स्थित भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. पिछले वर्ष दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से श्री रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी. इस बार पहली ट्रेन 3 नवंबर को राजस्थान के जयपुर से चलकर दिल्ली होते हुए अयोध्या जाएगी. वहीं दूसरी ट्रेन 18 नवंबर को मध्यप्रदेश के इंदौर से रवाना होकर वाराणसी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी.

3 नवंबर से आईआरसीटी कराएगी श्री राम से संबंधित स्थलों के दर्शन

जयपुर से चलने वाली श्री रामायण एक्सप्रेस में अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली, सफदरजंग, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से भी यात्री सवार हो सकते है. यात्री भगवान राम से जुड़े स्थलों पर भ्रमण करेंगे कर सकते है जिसमें अयोध्या का राम जन्म भूमि, भारत मंदिर नंदीग्राम, सीतामढ़ी जिले की सीता मंदिर, जनकपुर में जानकी मन्दिर, तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी के संकट मोचन मंदिर, हनुमान मंदिर रामघाट अनुसुइया मंदिर चित्रकूट , नाशिक के पंचवटी मंदिर और रामेश्वरम तक यात्री जा सकेंगे.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः खुद के कातिलों को भी सजा नहीं दिला पा रही पुलिस तो आमजन कैसे रखे उम्मीद

भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित विशेष ट्रेन में 800 यात्री सफर कर सकेंगे. जयपुर से शुरू होने वाली श्री रामायण ट्रेन से भारत और नेपाल में यात्रा करने वाले यात्रियों को 16065 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से किराया भी चुकाना होगा. जिस पर नॉन एसी, स्लीपर सीट उपलब्ध कराइए जाएगी. जहां भी तीर्थ स्थल पर विश्राम होगा वहां धर्मशाला विश्राम के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी. बता दें कि इस ट्रेन में 50% से अधिक बुकिंग हो चुकी है. हालांकि अभी भी बुकिंग जारी है. गौरतलब है कि पहली ट्रेन जयपुर से खुलेगी जिस वजह से इस बुकिंग में राजस्थान के यात्री ज्यादा है. इस यात्रा को और रोचक बनाने के लिए श्रीलंका की यात्रा को भी जोड़ा गया है.

पढ़ें- प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...कार्मिक विभाग ने जारी किए 237 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची

बताया जा रहा है कि यात्री जब रामेश्वरम बुद्धेश्वम की यात्रा पूरी कर के लौटेंगे तो आईआरसीटीसी पर्यटन की ओर से श्रीलंका जाने वाले यात्रियों को चेन्नई से डे बोर्डिंग करवाकर हवाई मार्ग से रामायण स्थल की यात्रा करवाई जाएगी. जिसमें अशोक वाटिका, विभीषण मंदिर, रावण का किला के दर्शन करवाकर वापसी दिल्ली पहुंचाया जायेगा. श्रीलंका यात्रा का किराया 37000 रुपये रखा गया है. यात्रियों को 3 स्टार होटल में ठहराया जाएगा.

पढ़ें- 'सूचना पोर्टल' की लॉन्चिंग के दौरान मंच पर एक साथ दिखे गहलोत और पायलट...डिप्टी सीएम ने दिया धन्यवाद

आईआरसीटीसी का कहना है कि टूर पैकेज में सफर के दौरान भोजन, धर्मशाला में रात्रि विश्राम, मंदिर व अन्य स्थानों पर ले जाने के लिए सुविधा भी शामिल है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भारत दर्शन लिंक पर और आईआरसीटीसी सीधा केंद्रों पर भी श्री रामायण एक्सप्रेस की टिकट बुक कराये जा सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details