जयपुर.डीएसटी नॉर्थ टीम और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने करीब दो दर्जन वारदात करना स्वीकार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक जयपुर शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. नॉर्थ जिला स्पेशल टीम ने ब्रह्मपुरी थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-सहाड़ा उपचुनाव में पितलिया ने नाक कटवा दी बीजेपी नेताओं की- खाचरियावास
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. गिरोह के लोग जयपुर शहर में रात के समय सोने मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने आरोपी इमरान उर्फ एक किलो और नईमुद्दीन उर्फ नंमु को गिरफ्तार किया है. गिरोह में फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले करीब आधा दर्जन सदस्य होना सामने आया है. चोरी का माल फिरोजाबाद आगरा और जयपुर में बेचकर रुपयों को आपस में बराबर हिस्से कर लेते हैं आरोपी इमरान फिरोजाबाद और आगरा समेत जयपुर के कई थाना इलाकों में गिरफ्तार हो चुका है.