राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली 40 महिलाओं को मिला सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जयपुर में विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर चुकी 40 महिलाओं का सम्मान किया गया. इस दौरान कश्मीर से फर्स्ट वूमेन बीएसएफ तनुश्री पारीक, मुंबई से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर माउंटेन बाइकर वामिनी सेठी, जयपुर से इंटरनेशनल पैरा एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट, कौन बनेगा करोड़पति फेम शताब्दी अवस्थी और एडिशनल एसपी सुनीता मीणा सम्मानित हुई.

jaipur news, जयपुर में महिलाओं का सम्मान, rajasthan news
महिलाओं को मिला सम्मान

By

Published : Mar 8, 2020, 5:45 PM IST

जयपुर.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर चुकी महिलाओं का सम्मान किया गया. कूकस स्थित आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेज में वूमेन अचीवर्स अवार्ड के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया. कश्मीर से फर्स्ट वूमेन बीएसएफ तनुश्री पारीक, मुंबई से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर माउंटेन बाइकर वामिनी सेठी, जयपुर से इंटरनेशनल पैरा एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट, कौन बनेगा करोड़पति फेम शताब्दी अवस्थी और एडिशनल एसपी सुनीता मीणा सम्मानित हुए.

40 महिलाओं को मिला सम्मान

डॉक्टर, आर्मी अफसर, सोशल एक्टिविस्ट, आर्टिस्ट, एक्ट्रेस, सिंगर, राइटर, एंटरप्रेन्योर, बिजनेस वूमेन जैसे क्षेत्रों से लगभग 40 महिलाओं को अवार्ड दिए गए है. प्रोग्राम की चीफ गेस्ट कालबेलिया डांसर पदमश्री गुलाबों सपेरा, सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, सोशल एक्टिविस्ट रानू श्रीवास्तव ने सभी महिलाओं को उनके उत्तीर्ण कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया.

पढ़ेंःकोरोना वायरस: जयपुर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों को बांटे गए मास्क और सैनिटाइजर

इस दौरान दिल्ली से साइकोलॉजिस्ट डॉ स्वाति चावला, इंटरनेशनल कत्थक और भवाई डांसर लाची प्रजापति, मुंबई से एक्ट्रेस प्रोड्यूसर श्वेता पाड़ा, जयपुर से एंटरप्रेन्योर विनी कक्कड़, जयपुर की आर्ट एकेडमी की डायरेक्टर प्रियंका माहेश्वरी, अजमेर से सोशल एक्टिविस्ट महिमा राठौड़, जयपुर से आर्टिस्ट ऋषिका, साउंड इंजीनियर शेफाली सक्सेना, प्लेबैक सिंगर दीपशिखा जैन, जयपुर से फर्स्ट वूमेन फर्नीचर मैन्युफैक्चरर्स योजना जयसिंह आदि को भी अवार्ड दिए गए है.

वहीं कश्मीर से फर्स्ट वूमेन बीएसएफ तनुश्री पारीक ने बताया कि कभी भी अपनी क्षमता पर सवाल ना खड़ा करें. साथ ही समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए कहा जाता है, इसे अमल में लाने से महिलाओं को समानता मिलगी, तो वो बहुत सक्षम होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details