राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में जिला प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, बांटे कंबल - Jaipur news

जयपुर में जिला प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर ने गुरुवार रात को दो रैन बसेरों का निरीक्षण किया और वहां रुकने वाले लोगों को कंबल बांटे. इस दौरान जिला प्रभारी सचिव ने लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे.

जयपुर कलेक्टर निरिक्षण,  Jaipur Rain Basera
जयपुर में रैन बसेरों का निरीक्षण

By

Published : Dec 20, 2019, 4:00 AM IST

जयपुर.शहर में जिला प्रभारी सचिव सुबोध कुमार अग्रवाल और जिला कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने गुरुवार रात को को दो रैन बसेरों का निरीक्षण किया. सबसे पहले सी स्कीम स्थित अस्थाई रेन बसेरे में पहुंचे. यहां उन्होंने रुकने वाले लोगों से बातचीत की और उन्हें भी कंबल भी बांटे. इस दौरान सुबोध कुमार अग्रवाल ने लोगों से वाह रुकने का कारण और उनके काम के बारे में पूछा.

जयपुर में रैन बसेरों का निरीक्षण

मौके पर मौजूद अधिकारियों से भी सुबोध कुमार अग्रवाल ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकरी ली. इसके बाद सुबोध कुमार अग्रवाल स्टेशन रोड स्थित स्थाई रैन बसेरे में पहुंचे. यहां भी तीनों अधिकारियों ने लोगों को कंबल उड़ाए और बातचीत की. इस स्थाई रैन बसेरे के पास ही कुछ बच्चों को ठहराया गया था. इन बच्चों को बाल श्रम से छुड़ाया गया. वहीं तीनों अधिकारियों ने निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की. उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनके परिवार के बारे में भी पूछा और वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

पढ़ेंः ज्ञान प्रकाश कुमावत ने पॉवरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, राजस्थान का बढ़ाया मान

कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने कहा कि रैन बसेरों का निरीक्षण कर कंबल बांटे गए हैं और सुधार की गुंजाइश को भी देखा गया है. जो भी कमी होगी, उसे सुधारा जाएगा और लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने कहा कि इस बार हमने एनजीओ की भी मदद ली है. एनजीओ के लोगों ने पूरे शहर का सर्वे किया है. फ्लाईओवर के नीचे सोने वाले लोगों से भी पूरी जानकारी ली है और उसी हिसाब से शहर में रैन बसेरे लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details