राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए पत्रकारों के हितों के लिए तत्परता के साथ किया जा रहा हरसंभव प्रयास: सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त - पत्रकारों का हित

सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी ने मंगलवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित अधिस्वीकरण कार्ड वितरण शिविर में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान महेन्द्र सोनी ने कहा कि मीडिया जगत एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और राज्य सरकार के कार्योें को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया जगत की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्य सरकार पत्रकारों के हितों के लिए कृतसंकल्प है.

Jaipur News, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त
जयपुर में पिंकसिटी प्रेस क्लब पहुंचे सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त

By

Published : Jan 6, 2021, 8:49 AM IST

जयपुर. सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी ने मंगलवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित अधिस्वीकरण कार्ड वितरण शिविर में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान महेन्द्र सोनी ने उपस्थित पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामना देते हुये कहा कि वर्ष 2020 में बेहतर स्वास्थ्य का महत्व रेखांकित हुआ है. इसलिए सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ वर्ष 2021 सभी के लिए खुशहाली लेकर आए. राज्य सरकार भी कोविड-19 वैक्सीनेसन के जरिए व्यवस्थाएं पुख्ता करने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें:सीएम गहलोत का बड़ा फैसला : 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से होंगे शुरू

सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त ने कहा कि मीडिया जगत एक महत्वपूर्ण स्तंभ है तथा राज्य सरकार के कार्योें को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया जगत की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्य सरकार पत्रकारों के हितों के लिए कृतसंकल्प है. पत्रकारों की समस्याओं पर सकारात्मक रूख रखते हुये उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में सवैतनिक गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मेडिकल डायरी की सुविधा प्रदान की जा रही है.

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना में भी राशि को 5 हजार रूपये से बढाकर दोगुना कर दिया गया है. विशेष परिस्थितियों में पत्रकारों को दी जाने वाली सहायता राशि को भी 1 लाख रुपए से बढाकर दोगुना कर दिया गया है. साथ ही मेडिक्लेम कार्ड के जरिए जहाँ पहले कुछ ही गंभीर बीमारियाँ कवर होती थीं, वहीं अब अधिकतर गंभीर बीमारियां कवर हो रही हैं. पत्रकार हितों के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुये सामंजस्य बनाकर आगे भी हर संभव प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें:वन विभाग में 101 कर्मचारियों के हुए तबादले, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने जारी किया आदेश

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि आयुक्त महेन्द्र सोनी के नेतृत्त्व में पत्रकार हितों को ध्यान में रखते हुये सहजता एवं सुगमता के साथ त्वरित गति के साथ कार्य गए हैं. उन्होंने पत्रकारों की आवास समस्या को भी हल करने का आग्रह किया. सोनी ने इस अवसर पर राजेन्द्र, के.जे. वत्सल, इकबाल खान, सत्यनारायण शर्मा, अनिता शर्मा, शिवराज गुर्जर को अधिस्वीकरण कार्ड प्रदान कर शिविर का शुभारम्भ किया. शिविर में 185 अधिस्वीकृत कार्डो का वितरण किया गया. इस अवसर पर संयुक्त निदेशक समाचार अरूण जोशी के साथ-साथ प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, संयोजक व कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर अनिता शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

जयपुर में पिंकसिटी प्रेस क्लब पहुंचे सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त

राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना 2020 में हुआ संशोधन
राज्य सरकार ने अलग-अलग अधिसूचना जारी कर राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना 2020, राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष नियम 2001 एवं राजस्थान राज्य अधिस्वीकृत पत्रकार चिकित्सा सुविधा योजना 2005 में संशोधन किया है. सूचना एवं जनसम्पर्क महेन्द्र सोनी ने बताया कि इन संशोधन के बाद राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृति पत्रकार सम्मान योजना (संशोधन) 2020, राजस्थान पत्रकार और साहित्य कल्याण कोष (संशोधन) नियम 2020 एवं राजस्थान राज्य अधिस्वीकृत तथा सवैतनिक गैर अधिस्वीकृत पत्रकार चिकित्सा सुविधा योजना (संशोधन) 2020 होगा. उक्त संशोधन नियम तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.

उन्होंने बताया कि राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना (संशोधन) नियम-2020 के अनुसार ऎसे पूर्णकालिक अधिस्वीकृत पत्रकार जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो को 5 हजार रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 10 हजार रुपये प्रतिमाह की सम्मान राशि दी जायेगी. राजस्थान पत्रकार और साहित्कार कल्याण कोष (संशोधन) नियम-2020 के अनुसार सभी प्रकार की गम्भीर बीमारियों जैसे- कैंसर, कुष्ठ रोग, वाल्व रिपलेसमेंट, एन्ज्योप्लास्टी, बायपास सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लान्ट, ब्रेन स्ट्रोक (मस्तिष्क एवं तंत्रिका संबंधी बीमारियां), मिर्गी के दौर, दुर्घटना में गम्भीर घायल, गंम्भीर संक्रमित बीमारी - ब्रेन इन्फेक्शन, फेफड़ों का संक्रमण/निमोनिया, शरीर के अन्य अंगों में गम्भीर संक्रमण, जनरल सर्जरी-(हरनिया, एपेंडिक्स, किडनी व गॉल ब्लैडर में पथरी), गर्भावस्था (सीजेरियन) एवं महिला रोग संबंधित गम्भीर बीमारियां, अत्यधिक रक्त स्त्राव संबंधी बीमारियां, पैरालिसिस/ लकवा/ पक्षाघात, अस्थमा, अल्जाइमर, कोविड़-19, थाइराइड इत्यादि गम्भीर बीमारियों के लिए आर्थिक सहायता देय होगी.

पहले केवल 6 गम्भीर बीमारियों पर ही आर्थिक सहायता देय थी. उन्होंने बताया कि इन नियमों के अन्तर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता हेतु एकमुश्त राशि एक लाख रुपये से अधिक नहीं होगी, लेकिन विशेष मामलों में कारणों को लिखित में उल्लेखित करते हुए इस सीमा को बढ़ा भी सकती है, जो 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी. इसी तरह राजस्थान राज्य अधिस्वीकृत तथा सवैतनिक गैर अधिस्वीकृत पत्रकार चिकित्सा सुविधा योजना (संशोधन)-2020 लागू होगी. उक्त योजना में सवैतनिक गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मेडिकल डायरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details