जयपुर. इंदिरा रसोई योजना के तहत मिलने वाली थाली के अब लोगों के 25 रुपए देने होंगे. पहले थाली 20 रुपए की पड़ रही थी, जिसमें 12 रुपए राज्य सरकार और 8 रुपए लाभार्थी वहन करता था. लेकिन नए साल में सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot Decision on Indira Rasoi) ने खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतों को ध्यान में रखते हुए प्रति थाली 5 रुपए अनुदान बढ़ा दिया.
हालांकि, वित्त विभाग की सहमति के बाद भोजन की दरों में संशोधन किया गया है. अब थाली की लागत 25 रुपए होगी. राज्य सरकार 17 रुपए वहन करेगी, जबकि लाभार्थी को अभी भी अपनी जेब से 8 रुपए ही खर्च करने होंगे.