राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Indira Rasoi Yojana : राजस्थान सरकार ने इंदिरा रसोई में मिलने वाली थाली की दरें बढ़ाई, जानें नए रेट - Rajasthan Hindi News

राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना (Indira Rasoi Yojana in rajasthan) के तहत मिलने वाली 20 रुपए की थाली अब लोगों को 25 रुपए की पड़ेगी. हालांकि, लाभार्थी को अभी भी भोजन के लिए अपनी जेब से 8 रुपए ही खर्च करने होंगे. राज्य सरकार ने 12 रुपए की अनुदान राशि बढ़ाकर 17 रुपए कर दी है.

Indira Rasoi Yojana in rajasthan
Indira Rasoi Yojana in rajasthan

By

Published : Jan 2, 2022, 6:56 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 7:46 AM IST

जयपुर. इंदिरा रसोई योजना के तहत मिलने वाली थाली के अब लोगों के 25 रुपए देने होंगे. पहले थाली 20 रुपए की पड़ रही थी, जिसमें 12 रुपए राज्य सरकार और 8 रुपए लाभार्थी वहन करता था. लेकिन नए साल में सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot Decision on Indira Rasoi) ने खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतों को ध्यान में रखते हुए प्रति थाली 5 रुपए अनुदान बढ़ा दिया.

हालांकि, वित्त विभाग की सहमति के बाद भोजन की दरों में संशोधन किया गया है. अब थाली की लागत 25 रुपए होगी. राज्य सरकार 17 रुपए वहन करेगी, जबकि लाभार्थी को अभी भी अपनी जेब से 8 रुपए ही खर्च करने होंगे.

पढ़ें-CM Gehlot Decision on Indira Rasoi: गरीबों को पौष्टिक भोजन देने के लिए इंदिरा रसोई में प्रति थाली 5 रुपए अनुदान बढ़ाया गया

नई दरे लागू होने से राज्य सरकार को अब 27.63 करोड़ प्रति वर्ष अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना होगा. हालांकि, राज्य सरकार ने रसोई संचालकों को 7 दिन में भुगतान नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर 12% वार्षिक पेनल्टी का प्रावधान भी तय कर रखा है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details