राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना पूरे राजस्थान में होगी लागू, द्वितीय संतान के जन्म पर गहलोत सरकार देगी 6000 रुपए - इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना

प्रदेश की गहलोत सरकार इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को समूचे राजस्थान में लागू करने जा रही (Indira Gandhi Maternity Nutrition Scheme for all Rajasthan) है. योजना के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. बैठक में चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेन्ट फण्ड फाउण्डेशन (सीआईएफएफ) और सहयोगी संस्था आईपीई ग्लोबल के साथ कार्य करने पर चर्चा हुई.

Indira Gandhi Maternity Nutrition Scheme for all Rajasthan now, mother of second child to get Rs 6000
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना पूरे राजस्थान में होगी लागू, द्वितीय संतान के जन्म पर गहलोत सरकार देगी 6000 रुपए

By

Published : Jul 6, 2022, 11:38 PM IST

जयपुर. कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को पूरे राजस्थान में लागू (Indira Gandhi Maternity Nutrition Scheme for all Rajasthan) करेगी. योजना को संचालित करने में सीआईएफएफ और आईपीई ग्लोबल संस्था सहयोग करेगी.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अन्तर्गत दूसरी संतान के जन्म पर 6 हजार रुपए की राशि महिलाओं को जच्चा-बच्चा पोषण और अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिए जाते (Rs 6000 for second child in Rajasthan) हैं. यह राशि सीधे ही महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाती है. ममता भूपेश ने कहा कि बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री गहलोत ने इस योजना को संपूर्ण राजस्थान में लागू करने की घोषणा की थी. राज्य के टीएसपी क्षेत्र के पांच जिलों में जहां अति कुपोषित बच्चों की संख्या ज्यादा थी, वहां पिछले साल से इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को चलाया गया है. योजना को संचालित करने में सीआईएफएफ और आईपीई ग्लोबल संस्था सहयोग कर कर रही है. राजस्थान सरकार के अलग-अलग विभागों में महिलाओं एवं बच्चों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग के उद्देश्य से चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेन्ट फण्ड फाउण्डेशन (सीआईएफएफ) राजस्थान सरकार के साथ अनुबन्ध के आधार पर कार्य कर रही है .

पढ़ें:महिला सशक्तिकरण की दिशा में गहलोत सरकार का बड़ा कदम, 4 टीएसपी जिलों में 'इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण' योजना शुरू

5 राज्यों में चल रही योजना: महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव दिनेश यादव ने 5 जिलों बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ व उदयपुर के उपनिदेशकों तथा आईपीई ग्लोबल के प्रतिनिधियों के साथ वीसी के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति एवं क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की. बैठक के दौरान सभी प्रतिनिधियों के मध्य हुई चर्चा से प्राप्त सुझावों को लागू कर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को दूर करते हुए भविष्य में गति प्रदान करने पर सहमति बनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details