राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारतीय सेना ने श्रीगंगानगर को समर्पित किया 50 बेड का COVID केंद्र - राजस्थान समाचार

भारतीय सेना के सुदर्शन चक्र डिविजन ने कोविड-19 महामारी प्रसार के खिलाफ चल रही लड़ाई के रूप में श्रीगंगानगर के जन सेवा हॉस्पिटल का विस्तार करके 50 बेड का कोविड-19 सुविधा शुरू की है. जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए यह कोविड-19 सुविधा भारतीय सेना की ओर से श्रीगंगानगर के नागरिकों को समर्पित की गई है.

सेना ने समर्पित किया कोविड सेंटर, Indian Army handed over of 50 beds COVID center
सेना ने समर्पित किया कोविड सेंटर

By

Published : May 21, 2021, 3:10 PM IST

जयपुर. भारतीय सेना के सुदर्शन चक्र डिविजन ने कोविड-19 महामारी प्रसार के खिलाफ चल रही लड़ाई के रूप में श्रीगंगानगर के जन सेवा हॉस्पिटल का विस्तार करके 50 बेड का कोविड-19 सुविधा शुरू की है.

जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए यह कोविड-19 सुविधा भारतीय सेना की ओर से श्रीगंगानगर के नागरिकों को समर्पित की गई है. यह लेवल 2 सुविधा श्रीगंगानगर और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को आक्सीजन सहित कोविड-19 के इलाज की सुविधा प्रदान करेगी.

सेना ने समर्पित किया कोविड सेंटर

यह भी पढ़ेंःहेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय : पायलट

भारतीय सेना के डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने रिकार्ड समय में जिला प्रशासन और जन सेवा हॉस्पिटल की सहायता से यह सुविधा स्थापित की है. भारतीय सेना महामारी से लड़ने के लिए समर्पित मेडिकल स्टाफ, उपकरण और एम्बुलेंस भी मुहैय्या करायेगी. भारतीय सेना ने राज्य को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details