अजमेर. वैश्विक महामारी कोरोना के बाद अब साइबर क्राइम भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. शातिर ठग नए-नए तरीकों से वारदात को अंजाम देकर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं. ठगों ने अब आर्मी के लोगों के नाम का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है. जिसके चलते लोग आसानी से इनके जाल में फंस रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया है, जहा कपड़ा व्यापारी भरत जैन को नसीराबाद छावनी में कार्यरत बताकर एक ठग ने मास्क खरीदने के नाम पर लगभग 20 हजार का चूना लगा दिया. जैन ने इस मामले में क्लॉक टावर थाना पुलिस जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित भरत जैन ने बताया कि उसने फेसबुक पर मास्क बेचने के लिए पोस्ट लगाई थी. इस पोस्ट को देखकर ठग ने उसे मैसेज कर खुद को आर्मी मैन बताकर बड़ी संख्या में मास्क खरीदने की बात कही थी.