राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोनभद्र गोलीकांड: मामले में 27 लोग नामजद,अब तक 24 की हुई गिरफ्तारी - सोनभद्र में 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोली में 10 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में अभी तक 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है.

सोनभद्र गोलीकांड: मामले में 27 लोग नामजद,अब तक 24 की हुई गिरफ्तारी

By

Published : Jul 18, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 11:45 AM IST

सोनभद्र:जनपद के मूर्तियां गांव के उम्भा में जमीन विवाद के चलते कल चली गोली में अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में जिला अस्पताल लाते समय कुल 9 लोगों की मौत हुई थी, जबकि रेफर किए गए एक व्यक्ति की मौत रास्ते में हो गई थी. इस घटना के बाद सोनभद्र का जिला अस्पताल छावनी में तब्दील हो गया है. यहां पुलिस अधीक्षक सहित डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव भी मौके का मुआयना कर रहे हैं.

सोनभद्र गोलीकांड: मामले में 27 लोग नामजद,अब तक 24 की हुई गिरफ्तारी

मामले में 27 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस ने 24 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. गोलीकांड में 50 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

जमीन के विवाद में बहा खून

  • इस घटना में अभी तक 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है.
  • पुलिस ने 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.
  • पुलिस ने बुधवार को 12 लोगों को गिरफ्तार की थी वहीं आज भी 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • कुल मिलाकर पुलिस ने अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • वहीं जिला अस्पताल में आए मृतकों का पोस्टमार्टम हो चुका है.
  • लेकिन अभी रिपोर्ट आने में देरी होने की वजह से किसे कितनी गोली लगी है यह सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है.

कुल 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुआ है. जिसमें से 12 गिरफ्तारियां कल हुई थी और 12 गिरफ्तारियां आज कुल मिलाकर 24 गिरफ्तारियां अभी तक हो चुकी है. कुल 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Jul 18, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details