राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CWC की बैठक : एके एंटनी ने राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, गहलोत और G-23 समेत सभी नेताओं ने किया समर्थन - Kapil Sibal

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जी-23 समेत तमाम नेताओं ने अपनी सहमति और समर्थन दिया. राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जी-23 पर सवाल उठाए.

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव
राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

By

Published : Oct 16, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 9:25 PM IST

जयपुर. कांग्रेस वर्किंग कमिटी की आज हुई बैठक में कांग्रेस नेता एके एंटनी ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा. बैठक में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री के तौर पर भाग लिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव पर सहमति दी. इस प्रस्ताव को कांग्रेस के जी-23 सहित सभी सदस्यों ने अपना समर्थन दिया.

दरअसल आज हुई बैठक में पहले सोनिया गांधी ने यह बात रखी कि वे भले ही अंतरिम अध्यक्ष हों, लेकिन वे एक पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर अपना काम संभाल रही हैं और किसी भी नेता को मीडिया में जाने की जगह उनसे सीधे बात करनी चाहिए. इसके बाद एके एंटनी ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा. इसे कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों समेत ग्रुप 23 के सदस्यों ने भी इस प्रस्ताव को समर्थन दिया. ग्रुप 23 कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग करता रहा है.

इससे पहले भी जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी उस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह प्रस्ताव रखा था कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव करवाने का कोरोना जैसी महामारी में उपयुक्त समय नहीं है. यही कारण था कि जून 2021 में होने वाला राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव टल गया था.

पढ़ें- राजस्थान में बहुसंख्यक हिंदुओं के साथ दोहरी नीति अपना रही गहलोत सरकार : अरुण चतुर्वेदी

गुजरात प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने इस दौरान ग्रुप 23 पर सवाल उठा दिये. दरअसल कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि वे भले ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं, लेकिन एक पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर काम कर रही हैं. ऐसे में अगर किसी नेता को कोई बात रखनी है वह उनके सामने सीधे रख सकता है. यह बात उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस के ग्रुप-23 और खास तौर पर कपिल सिब्बल को लेकर कही थी.

कपिल सिब्बल ने ही कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं होने की बात पर एतराज उठाया था. इसके बाद डॉ रघु शर्मा ने भी इशारों में ग्रुप 23 पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें यह हर कोई चाहता है. लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय चुनाव को लेकर पार्टी के फोरम पर बात नहीं रखना गलत है.

शर्मा ने कहा कि हर कोई चाहता है कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें, लेकिन अध्यक्ष पद के चुनाव की बात सड़क पर करना गलत है. अगर किसी को कोई बात रखनी है तो वह पार्टी के प्लेटफार्म पर रखे. कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक में राजस्थान के राजनीतिक परिवर्तन को लेकर रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

Last Updated : Oct 16, 2021, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details