राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दहेज हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से दुखी पिता ने लगाई महिला आयोग में गुहार - dowry murder

जयपुर में महिला आयोग में दहेज हत्या के मामले का केस आया है. पीड़ित पिता ने इससे पहले पुलिस अधिकारियों के सामने न्याय की गुहार लगाई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

the-father-went-to-women-commission

By

Published : Jul 31, 2019, 4:38 PM IST

जयपुर. दहेज हत्या के मामले में पुलिस कि ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लेने से दुखी होकर एक पीड़ित पिता ने राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्यों के सामने न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित पिता ने राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम से मिलकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी और साथ ही संबंधित तमाम दस्तावेज भी टीम को दिखाए. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्यों ने भी पीड़ित पिता को जल्द कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया और साथ ही केस से संबंधित तमाम दस्तावेज भी टीम ने लिया.

दुखी पिता ने लगाई महिला आयोग में गुहार

यह भी पढ़ें: #NMC बिल : हड़ताल पर देश के 3 लाख डॉक्टर्स, जयपुर के डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

दहेज हत्या का मामला मई 2019 में झोटवाड़ा थाने में पीड़ित पिता कि ओर से दर्ज करवाया गया था लेकिन आज तक इस केस में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित पिता ने बताया कि वह जब भी कार्रवाई को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के पास गया तो उसे पहले तो आश्वासन मिलता रहा लेकिन बाद में पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई नहीं करने की बात कही.

न्याय की आस में पीड़ित पिता ने डीसीपी, पुलिस कमिश्नर और यहां तक कि पुलिस मुख्यालय में भी आला अधिकारी के सामने गुहार लगाई लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित पिता ने राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्यों के सामने न्याय की गुहार लगाई है और उसे विश्वास है कि इस बार न्याय जरूर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details