राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राइसेम ने मांगे आवेदन, IAS-Pre पास करने वाले गरीब विद्यार्थियों को देंगे नि:शुल्क आवास और भोजन - सहकारिता विभाग

सहकारिता विभाग की ओर से गरीब और असहाय विद्यार्थियों के लिए 'मेधावी सहकारी सहयोग योजना' शुरू की गई है. इस योजना के तहत आईएएस-प्री परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 10 गरीब और असहाय विद्यार्थियों को राइसेम नि:शुल्क आवास, भोजन और पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध कराएगी. विभाग की संस्था राइसेम ने 27 जुलाई 2019 तक विद्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं.

राइसेम ने मांगे आवेदन

By

Published : Jul 24, 2019, 9:31 PM IST

जयपुर.सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आईएएस-प्री परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 10 गरीब और असहाय विद्यार्थियों की सहायता करेगा. इसके लिए सहकारिता विभाग की संस्था राइसेम नि:शुल्क आवास, भोजन, पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध कराएगी.

राइसेम ने मांगे आवेदन,

प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सफल विद्यार्थियों को रोल नंबर, परिणाम की प्रतिलिपि और पहचान पत्र के साथ 27 जुलाई 2019 तक राइसेम कार्यालय में ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विद्यार्थी राइसेम कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन jaipurricem@gmail.comपर मेल कर सकते हैं.

इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के ऐसे व्यक्ति जिनके माता-पिता जीवित न हो, दिव्यांगजन या SC/ST हो वे आवेदन कर सकते हैं. अन्य विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों. ऐसे विद्यार्थियों को वरीयता दी जाएगी, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग या राजस्थान लोक सेवा आयोग का साक्षात्कार दिया होगा.
राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंधन संस्थान (राइसेम) द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य ऐसी मेधावी प्रतिभाओं को आगे लाना है, जिनकी आर्थिक व पारिवारिक परिस्थितियां अनुकूल नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details