राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू, सीएम के मुताबिक कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था

कोरोना संकट के बीच चल रहे लॉकडाउन के बीच सोमवार से कुछ छूट के साथ मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू होगा. लेकिन आम जनता यह कतई न समझे की उन्हें बाहर घूमने की आजादी मिल गई है और वो बाहर निकलना शुरू कर दें. यदि ऐसा हुआ तो वह तकलीफ में आ जाएंगे और कानूनी कार्रवाई भी होगी.

jaipur news  modified lockdown starts from monday  rajasthan modified lockdown  cm gehlot rajasthan
सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू

By

Published : Apr 19, 2020, 9:09 PM IST

जयपुर.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीएम गहलोत ने मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर बड़ी बात कही. गहलोत ने मॉडिफाइड लॉकडाउन में दी जाने वाली छूट के बारे में भी बताया. गहलोत ने साफ कर दिया कि पहले सरकार एक तिहाई सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाने की सोच रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू

सचिवालय में सचिव, उप सचिव, डिपार्टमेंट हेड और उनके स्टॉफ को ही बुलाया गया है. वहीं अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी पहले से तय किए गए नियमों के तहत ही आएंगे. गहलोत ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों को भी विशेष शर्तों के साथ छूट दी गई है. उनके अनुसार नगरपालिका के बाहर जो उद्योग काम शुरू कर रहे थे, वो व्यवस्था कायम रहेगी.

यह भी पढ़ेंःमोदी के नाम चिट्ठी...'लॉकडाउन के चलते देश भर में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचने का एक मौका जरूर दें'

वहीं ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण, माइनिंग के काम और इंडस्ट्री के काम शुरू रहेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार शहरी क्षेत्रों में इंडस्ट्री को अनुमति दी जाएगी. जो अपने मजदूरों को अपने परिसर में रखने के लिए तैयार होंगे या पहले से इसकी व्यवस्था की गई हो. उन्हीं को केवल इंडस्ट्री शुरू करने की छूट मिल पाएगी.

कर्फ्यू के पास में नहीं होगा 3 माह बदलाव, बनेंगे ई पास...

पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान जो पास बनाए गए थे. वो अगले तीन महीने उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. वो यथावत रहेंगे. लेकिन जो नए पास बनाए जाएंगे, वो ई पास होंगे और नए तरीके से बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details