जयपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर में दोपहिया वाहनों के विशिष्ट नंबरों की नीलामी की गई. अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अशोक शर्मा और जिला परिवहन अधिकारी (गैर परिवहन) धर्मपाल सिंह आशीर्वाद एवं अकाउंट्स ऑफीसर मनोज गरबा की उपस्थिति में विशिष्ट नंबरों की नीलामी हुई. इन विशिष्ट नंबरों में आकर्षण का केंद्र रहे RJ 14 JW 0001 नंबर सनी सिंहल द्वारा सबसे ऊंची बोली लगाकर 53 हजार रुपए में खरीदा गया.
साथ ही 10 हजार रुपए का डीडी भी अलग से उनके द्वारा जमा कराया गया. उन्होंने यह नंबर एक्टिवा स्कूटी पर हासिल किया. RJ 14 JW 8055 वाहन नंबर विशाल यादव द्वारा 15 हजार की अधिकतम बोली लगाएगी. किंतु बोली लगाकर बोली की राशि जमा कराने में असमर्थता जाहिर की. बोली की राशि नहीं जमा कराने पर विशाल द्वारा जमा करवाया गया 5 हजार का डीडी जब्त कर लिया गया.