राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झालाना RTO कार्यालय में लगी दोपहिया वाहनों के विशिष्ट नंबरों की बोली, ये नंबर रहा आकर्षण का केंद्र - दोपहिया वाहनों की बोली

प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में दोपहिया वाहन के विशेष नंबरों की नीलामी हुई. जहां आकर्षण का केंद्र RJ 14 JW 0001 नंबर रहा. इस नंबर को सनी सिंहल के द्वारा 53 हजार रुपए में खरीदा गया. जबकि उनकी गाड़ी की कीमत कुल 65 हजार रुपए बताई जा रही है. ऐसे में विभाग को कुल 1 लाख 15 हजार की अतिरिक्त आय भी प्राप्त हुई.

jhalana RTO office, two-wheeler vehicles, bid of numbers, jaipur news

By

Published : Jul 31, 2019, 5:44 PM IST

जयपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर में दोपहिया वाहनों के विशिष्ट नंबरों की नीलामी की गई. अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अशोक शर्मा और जिला परिवहन अधिकारी (गैर परिवहन) धर्मपाल सिंह आशीर्वाद एवं अकाउंट्स ऑफीसर मनोज गरबा की उपस्थिति में विशिष्ट नंबरों की नीलामी हुई. इन विशिष्ट नंबरों में आकर्षण का केंद्र रहे RJ 14 JW 0001 नंबर सनी सिंहल द्वारा सबसे ऊंची बोली लगाकर 53 हजार रुपए में खरीदा गया.

झालाना RTO कार्यालय में लगी दोपहिया वाहनों के विशिष्ट नंबरों की बोली

साथ ही 10 हजार रुपए का डीडी भी अलग से उनके द्वारा जमा कराया गया. उन्होंने यह नंबर एक्टिवा स्कूटी पर हासिल किया. RJ 14 JW 8055 वाहन नंबर विशाल यादव द्वारा 15 हजार की अधिकतम बोली लगाएगी. किंतु बोली लगाकर बोली की राशि जमा कराने में असमर्थता जाहिर की. बोली की राशि नहीं जमा कराने पर विशाल द्वारा जमा करवाया गया 5 हजार का डीडी जब्त कर लिया गया.

यह भी पढ़ेंः दहेज हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से दुखी पिता ने लगाई महिला आयोग में गुहार

नियमत पंजीयन क्रमांक आवंटित करने और बोली में द्वितीय स्थान पर रहे ओम प्रकाश को 14 हजार रुपए जमा करवाकर नंबर आवंटित करने का निर्णय कमेटी के द्वारा लिया गया. रोशन लाल द्वारा 9 हजार की शुरू से बोली लगाकर और 5 हजार रुपए का डीडी लगाकर RJ 14 JW 0001 नंबर हीरो होंडा बाइक पर हासिल किया. प्रियंका को इस नीलामी से डीडी में 30 हजार तो वहीं नीलामी में 85 हजार की आय हुई. ऐसे में युवक को कुल 1 लाख 15 हजार की अतिरिक्त आय विभाग को प्राप्त हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details