राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इनलैंड लेटर से बीमा योजना की जानकारी पहुंचाएगी कंपनी, किसानों को भी 72 घंटे में देनी होगी खराबे की सूचना - किसान

जयपुर के किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' का सरलीकरण किया गया है. कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि बीमा योजना के तहत बीमित किसानों को बैंकों और बीमा कंपनी के प्रतिनिधि पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दें. कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि सभी बीमित किसानों को इनलैंड लेटर (अंतर्देशीय पत्र) के माध्यम से योजना की जानकारी भेजी जाएगी. साथ ही किसानों को भी फसल खराबी की सूचना 72 घंटे में देनी होगी.

farmers will get PMFBY information from inland letter

By

Published : Jul 31, 2019, 7:22 PM IST

जयपुर.मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना में खराबी की स्थिति में क्लेम के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया. क्लेम प्रक्रिया का सरलीकरण और प्रीमियम कटने पर किसानों को सूचित करने आदि बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए थे. इस पर बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों ने जिले के सभी बीमित किसानों को इनलैंड लेटर के माध्यम से सभी जानकारी भेजने का निर्णय लिया है. कलेक्टर ने भी इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रकार के उपयोगी सूचनाएं भी इस पत्र के माध्यम से प्रत्येक बीमित किसान तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

फसल खराब होने पर 72 घंटे में यहां दें सूचना
योजना के तहत फसल खराब होने की स्थिति में किसानों को बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर, संबंधित बैंक शाखा, क्षेत्र में स्थित कृषि विभाग के कार्यालयों, स्थानीय स्तर पर उपखंड, तहसील या ब्लॉक कार्यालय में 72 घंटे में संपर्क करना होगा. जयपुर जिला एचडीएफसी एग्रो कंपनी को आवंटित किया गया है. इसका टोल फ्री नंबर 18002660700 है. इसके अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक परमानंद शर्मा के नंबर 9772006264 और पीयूष सिंह के नंबर 94340 12374 एवं जिला समन्वयक अविनाश शर्मा के नंबर 773747 8441 से भी संपर्क किया जा सकता है.

अब इनलैंड लेटर से किसानों को मिलेगी PMFBY की जानकारी

यह भी पढ़ेंः जयपुर: फॉरेस्ट्री ट्रेनिंग सेंटर में कार्यशाला आयोजित, मरुभूमि पर हरियाली लाने की कवायद

साझा सिस्टम से पहुंचाएं सभी किसानों को फायदा
कलेक्टर जगरूप सिंह ने कहा कि कृषि विभाग, बीमा कंपनियां और बैंकों के प्रतिनिधि समन्वित प्रयासों से ऐसी व्यवस्था करें, जिससे किसानों तक हर जानकारी पहुंचे. वे योजना का पूरा फायदा उठा सके. योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में सभी पंचायत समिति में बड़े आकार के होर्डिंग्स लगवाने के लिए बीमा कंपनी को निर्देश भी दिया है. साथ ही बैंकर्स को भी अपनी शाखाओं में योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और नंबर के नोटिस बोर्ड पर लगाने के लिए पाबंद किया गया है.

यह भी पढ़ेंः चयनित शिक्षकों का धरना 55वें दिन भी जारी, कहा- नियुक्ति आदेश लेकर ही हटेंगे

जिला एवं ब्लाक समन्वयक नियुक्त
प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत जिला एवं ब्लाक स्तर पर किसानों से समन्वय व सहयोग के लिए अधिकारी लगाए गए हैं. जयपुर की सभी तहसीलों के लिए कन्हैया सिंह को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है. सिंह के मोबाइल नंबर 7304543132 है. इसके अलावा जयपुर में सभी ब्लॉक स्तर पर भी समन्वयक नियुक्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details