जयपुर.सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी. खरीद के लिए ई-मित्र और संबंधित खरीद केंद्रों पर किसानों को पंजीयन के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन कराना अनिवार्य था. उन्होंने बताया कि विश्व में महामारी के रूप में यह बीमारी फैल रही है और राज्य के किसान परिवार इस संक्रमण से प्रभावित न हों, इसके लिए ओटीपी के आधार पर पंजीयन सुनिश्चित किया गया है.
वहीं सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि खरीद केंद्रों को भी निर्देश दिए गए हैं कि खरीद के दौरान भीड़-भाड़ की स्थिति न बने और सुचारू रूप से खरीद भी हो जाए, जिससे संक्रमण से बचाव हो सके. उन्होंने बताया कि खरीद के दौरान 50 से अधिक किसानों के इकट्ठे न हों इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं.