राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने किया ये बदलाव, Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सहकारिता विभाग ने समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए होने वाले किसानों के बायोमेट्रिक सत्यापन से होने वाले पंजीयन को ओटीपी के माध्यम से करवाना सुनिश्चित किया है. बुधवार से प्रदेश में शुरू हो रहे सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद में यह व्यवस्था लागू होगी.

jaipur news  cooperation department  corona news  cooperative department made changes
Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन

By

Published : Mar 17, 2020, 9:08 PM IST

जयपुर.सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी. खरीद के लिए ई-मित्र और संबंधित खरीद केंद्रों पर किसानों को पंजीयन के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन कराना अनिवार्य था. उन्होंने बताया कि विश्व में महामारी के रूप में यह बीमारी फैल रही है और राज्य के किसान परिवार इस संक्रमण से प्रभावित न हों, इसके लिए ओटीपी के आधार पर पंजीयन सुनिश्चित किया गया है.

Biometric सत्यापन नहीं OTP से होगा पंजीयन

वहीं सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि खरीद केंद्रों को भी निर्देश दिए गए हैं कि खरीद के दौरान भीड़-भाड़ की स्थिति न बने और सुचारू रूप से खरीद भी हो जाए, जिससे संक्रमण से बचाव हो सके. उन्होंने बताया कि खरीद के दौरान 50 से अधिक किसानों के इकट्ठे न हों इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ेंःगहलोत सरकार का मातृ शक्ति को मजबूत करने का फैसला, दूसरी संतान के जन्म पर मिलेगी आर्थिक सहायता

गंगवार के अनुसार एक मोबाइल नंबर पर एक ही किसान का पंजीयन किया जाएगा और पंजीयन का काम सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी. उसी तहसील के कार्य क्षेत्र में आने वाले खरीद केंद्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा.

गंगवार के अनुसार किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई के लिए दिनांक और जींस की मात्र का आवंटन किया जाएगा. साथ ही इसकी सूचना किसान को पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details