जयपुर.सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि यदि हम सीएम का चेहरा देते तो हो सकता था कि हमें फायदा होता. वहीं दूसरी ओर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दिल्ली का चुनाव आलाकमान के नेतृत्व में लड़ा गया था. इसके बारे में टिप्पणी करना ठीक नहीं है.
दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा देते तो हमे फायदा होता विधानसभा का सत्र खत्म होने के बाद अशोक लाहोटी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के डबल जीरो आए हैं. कांग्रेस ने दिल्ली में 15 साल तक राज किया है. वह मैदान से भाग गई. पूरी कांग्रेस पार्टी की जमानत जब्त हो गई. राजस्थान की पूरी सरकार और विधायक एक सीट में ही लगे रहे और वहां भी जमानत जब्त हो गई.
यह भी पढ़ेंः सीएम गहलोत ने दी 'राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना' में 10 करोड़ के अतिरिक्त बजट को मंजूरी
इसके बारे में कांग्रेस को मंथन करने की आवश्यकता है. अशोक लाहोटी ने कहा कि भाजपा का दिल्ली में 5 फीसदी वोट बैंक बढ़ा है और हमारी सीटों की संख्या भी डेढ़ सौ फीसदी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हमारे कुछ निर्णय गलत साबित हुए हों, लेकिन जनता का जनाधार शिरोधार्य है. इस पर हम मनन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम वहां मुख्यमंत्री का चेहरा देते तो हो सकता था कि हमें फायदा होता.
यह भी पढ़ेंः JDA ने नींदड़ के किसानों के आरोपों को किया खारिज, कहा- किसान खुद दो गुटों में बंटे हैं
वहीं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इसके बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा दिल्ली का चुनाव राष्ट्रीय नेतृत्व और सब ने मिलकर लड़ा था. सीएम के चेहरे को लेकर कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है.