राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः कोरोना के कहर के बीच रेल प्रशासन कर रहा है आवश्यक सामग्रियों का परिवहन, कार्यस्थल पर बरती जा रही है सावधानी - jaipur news

देश में चल रहे लाॅकडाउन के बीच रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा रहा है. आवश्यक सामंग्रियों के मुहैया कराने के लिए वीर रेलवे प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. साथ ही माल गाड़ियों के परीक्षण, निरीक्षण और जांच का काम न्यूनतम आवश्यक कर्मचारी पूरी निष्ठा और परिश्रम के साथ रहे हैं.

भारतीय रेल प्रशासन की खबर, News of Indian Railway Administration
रेल प्रशासन कर रहा है आवश्यक सामग्रियों का परिवहन

By

Published : Mar 27, 2020, 11:36 PM IST

जयपुर. चीन से दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लाॅकडाउन घोषित कर रखा है. इसी बीच रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा रहा है. आवश्यक सामंग्रियों के मुहैया कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है.

रेल प्रशासन कर रहा है आवश्यक सामग्रियों का परिवहन

रेलवे प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, लाॅकडाउन की स्थिति में भी उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों से आवश्यक सामंग्रियों को परिवहन के जरिये सुनिश्चित किया जा रहा है. जयपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में स्थित रेल मार्गों से कोयला, पेट्रोलियम, खाने का सामान, इत्यादि का परिवहन रेल प्रशासन की ओर से लगातार किया जा रहा है.

पढ़ें-लॉकडाउन : FCI गोदामों से सीधे गेहूं खरीद के निर्देश जारी, बिना बोली लगाए गेहूं खरीद सकते हैं व्यापारी

इसके साथ ही माल गाड़ियों के परीक्षण, निरीक्षण और जांच का काम न्यूनतम आवश्यक कर्मचारी पूरी निष्ठा और परिश्रम के साथ रहे हैं. ट्रैक मेंटेनेंस का काम पूरी तत्परता से किया जा रहा है. वहीं रेलवे प्रशासन के कर्मचारियों के व्यक्तिगत और कार्यस्थल पर सावधानी बरत रहे हैं. कर्मचारियों को कार्यस्थल परीक्षण के पश्चात ही प्रवेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details