जयपुर.राजधानी के आमेर थाना इलाके में मानव कंकाल (Human skeleton found in Jaipur) मिलने से सनसनी फैल गई. आमेर के वन तालाब क्षेत्र में नर कंकाल को देखकर लोगों ने आमेर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कपड़ों के आधार पर कंकाल की शिनाख्त की है. मृतक की पहचान 73 वर्षीय रामस्वरूप जांगिड़ के रूप में हुई.
ढाई महीने पहले घर से लापता हुआ था बुजुर्ग
पुलिस के मुताबिक मृतक बुजुर्ग आमेर में पीली की तलाई क्षेत्र का रहने वाला है. मृतक मानसिक पीड़ित था जो कि करीब ढाई महीने पहले घर से लापता हो गया था. परिजनों की ओर से आमेर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. आमेर के वन तालाब के पास जंगल में लोगों की नजर एक कंकाल पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई.
यह भी पढे़ं - Dholpur Crime News : अस्थाई दुकान रखने को लेकर पति, पत्नी और साली पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर
कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान
बता दें कि इलाका वन्य क्षेत्र में होने की वजह से लोगों की आवाजाही कम रहती है, जिसकी वजह से इतने दिन तक किसी की नजर इस कंकाल पर नहीं पड़ी. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलवाया. परिजनों ने भी कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान की है. पुलिस ने कंकाल शव को आमेर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव कंकाल परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
यह भी पढे़ं - Dholpur Police Action: चोरी और लूट का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से चल रहा था फरार
जांच में जुटी पुलिस
बुजुर्ग की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस आसपास के इलाके में मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति यहां कब और कैसे पहुंचा. पुलिस की एक टीम इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का प्रयास कर रही है.