जयपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पटाखों से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण के मामले में 4 अक्टूबर को राज्य मानव अधिकार आयोग की ओर से जारी निर्देश के बाद गृह विभाग सहित विभिन्न कलेक्टरों को आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजनी थी. लेकिन गृह विभाग ने इसके लिए और समय की दरकार चाही है. ऐसे में आयोग ने आगामी 28 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने का समय दिया है.
गृह विभाग की संयुक्त सचिव नलिनी कठोतिया द्वारा आयोग के समक्ष पेश होने और आग्रह करने पर यह समय दिया गया. वहीं इस संबंध में जिलों के कलेक्टरों से मांगी गई. रिपोर्ट में से कुछ कलेक्टरों ने आयोग की राय पर सहमति भी जताई और पटाखों से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने के बात भी लिखी.
रिपोर्ट अब तक आयोग के समक्ष नहीं आई