जयपुर.प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. आम जनता से लेकर केंद्र सरकार तक अपने-अपने स्तर पर इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. हर कोई इसमें अपना योगदान दे रहा है.
इन्हीं में शामिल है जयपुर जिले के सिविल डिफेंस के वालंटियर. सिविल डिफेंस के वालंटियर्स भी हर तरह के काम में अपना सहयोग दे रहे हैं. उनकी सुरक्षा की पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है. वालंटियर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को उनके लिए मास्क, सैनिटाइजर, हेड-कवर शू आदि दिए गए. वालंटियर्स को ये सामान आवास फाउंडेशन की ओर से दिया गया.
आवास फाउंडेशन की टीम शुक्रवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची यहां उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी को सारा सामान सौंपा. आवास ऑडिशन की ओर से इस विकट परिस्थिति में काम कर रहे सिविल डिफेंस के वालंटियर्स के लिए एक हजार मास्क, एक हजार हेड कवर, एक हजार शू कवर और एक हजार सैनिटाइजर दिए गए.